Rashid Khan ने तोड़ा 4 साल पुराना वादा, रचाई शादी, जानें कौन है बेगम

Rashid Khan: राशिद खान (Rashid Khan) ने 3 अक्टूबर को काबुल में पश्तून परंपरा के अनुसार शादी कर अचानक चौंका दिया है। राशिद के साथ उनके अन्य 3 भाइयों की भी मांडवा में शादी हुई।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Rashid Khan, Afghanistan Cricket Team, Team India

Rashid Khan: अपनी स्पिन से सबको नचाने वाले अफगानिस्तान के ऑ राउंडर राशिद खान ने 2020 में शादी न करने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत लेती, तब तक वह शादी नहीं करेंगे। 2020 में दिए गए इस वादे को दरकिनार करते हुए उन्होंने शादी कर ली है। करामाती खान के नाम से मशहूर राशिद खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी है।

Rashid Khan ने शादी रचाई 

राशिद खान (Rashid Khan) ने 3 अक्टूबर को काबुल में पश्तून परंपरा के अनुसार शादी कर ली (पश्तून परंपरा के अनुसार वे अफगाना के वंशज हैं, जो इजरायल के राजा शाऊल के पोते हैं।)। राशिद के साथ उनके अन्य 3 भाइयों की भी मांडवा में शादी हुई। राशिद के रिसेप्शन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसमें अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि अफगानिस्तान के स्पिनर ने धूमधाम से शादी की है।

आखिर कौन हैं राशिद की बेगन और क्या है उनका पेशा?

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) की पत्नी कौन हैं? वह क्या करती हैं, इसकी जानकारी अभी गुलदस्ते में है। लेकिन जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार की लड़की को अपना जीवन साथी चुना है।

अफगानिस्तान की टीम अभी तक नहीं जीत पाई एक भी विश्व कप 

अफगानिस्तान की टीम भले ही विश्व कप न जीत पाई हो, लेकिन इस एशियाई टीम ने पिछले दो आईसीसी इवेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराया था। साथ ही सेमीफाइनल तक पहुंची थी। अपने प्रदर्शन से इस टीम ने कई फैंस का दिल जीता था।

क्रिकेट की दुनिया में राशिद का करिश्मा

इसके अलावा अगर राशिद खान  (Rashid Khan) की बात करें तो उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाकर क्रिकेट के मैदान में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 26 वर्षीय राशिद अफगानिस्तान टीम की रीढ़ हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट जगत की अलग-अलग लीग में भी हिस्सा लेते नजर आते हैं। वह अपनी फिरकी पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को भी नचाते हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में 376 विकेट लिए हैं

ये भी पढ़ें: GT के उप-कप्तान Rashid Khan ने किया टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के बेटे के साथ डांस, VIDEO हुआ वायरल

team india rashid khan afghanistan cricket team