SRH vs RR, MATCH REPORT: टीम में भरपूर बदलाव कर सनराइजर्स हैदराबाद ने की वापसी, 7 विकेट से दर्ज की जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB

सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। मैच की शुरुआत राजस्थान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई। जहां, संजू सैमसन की 82 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान ने 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH ने लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से एक शानदार जीत अपने नाम कर ली।

टॉस जीकर राजस्थान रॉयल्स ने चुनी बल्लेबाजी

srh

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का आमना-सामना हुआ। इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरीं।

राजस्थान के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी फिटनेस संबंधी कारण से प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं और तबरेज शम्सी-डेविड मिलर की जगह अंतिम ग्यारह में क्रिस मॉरिस और इविन लुईस की वापसी हुई। हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को SRH के लिए डेब्यू मैच खेलने को मिला। इसके अलावा मनीष पांडे व केदार जाधव की जगह प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा को शामिल किया है। साथ ही सिद्धार्थ कॉल को खलील अहमद की जगह मौका मिला है, क्योंकि खलील फिटनेस संबंधी समस्या से जूंझ रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने दिया 165 रनों का लक्ष्य

srh

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। यशस्वी जायसवाल और ईविन लुईस के बीच पहले विकेट के लिए 11 रनों की साझेदारी हुई और भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ही ओवर में लुईस को 6 (4) के स्कोर पर चलता कर दिया। जायसवाल अछ्ची लय में दिख रहे थे, लेकिन तभी संदीप शर्मा की गेंद पर 36 (23) के स्कोर पर बोल्ड हो गए।

लियाम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर अपनी टीम व फैंस को निराश किया, क्योंकि वह लगातार तीसरे मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और राशिद खान की गेंद पर 4 (6) रन पर आउट हो गए। फिर एक छोर संभालकर बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन और लोमरोर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और सैमसन कप्तानी पारी खेल रहे थे, तभी सिद्धार्थ कॉल की गेंद पर जेसन होल्डन ने कैच लिया और सैमसन 82 (57) रन पर पवेलियन लौट गए।

फिर रियान पराग को कॉल ने आखिरी ओवर में गोल्डन डक पर आउट कर दिया। आखिर में लोमरोर 29 (28) के स्कोर पर नाबाद रहे। इस तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बना सकी। सनराइजर्स की ओर से सिद्धार्थ कॉल ने 2 विकेट लिए और संदीप शर्मा, राशिद खान व भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

SRH ने 7 विकेट से जीता मैच

SRH

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की सलामी जोड़ी ने शुरुआती विकेट के लिए अर्धशशतकीय साझेदारी की। ये साझेदारी आगे बढ़ रही थी कि तभी पावर प्ले के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर लोमरोर की गेंद पर रिद्धिमान साहा को संजू सैमसन ने बेहतरीन स्टंपिंग कर चलता किया। साहा 18 (11) रन पर आउट हुए। इसके बाद जेसन रॉय ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मगर चेतन सकारिया की गेंद पर वह 60 (42) के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए प्रियम गर्ग गोल्डन डक पर विकेट गंवा बैठे।

लेकिन आखिर में केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने मिलकर साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। विलियमसन 41 गेंद पर 51 रन पर नाबाद लौटे, तो वहीं अभिषेक ने भी कप्तान का भरपूर साथ दिया और 16 गेंद पर 21 रन पर नाबाद रहे। इस तरह SRH ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

संजू सैमसन सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021