हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना ने भारतीय किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया दो भागों में बाँटता दिख रहा है, एक तरफ तमाम क्रिकेटर्स व देश के ज्यादातर लोग भारतीय मामले में विदेशी हस्तियों के हस्तक्षेपर पर नाराजगी जता रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ क्रिकेटर्स रिहाना का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने भी रिहाना का समर्थन किया है।
रिहाना ने किया था हस्तक्षेप
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
भारत में पिछले कुछ महीनों से नए कृषि विधेयक को लेकर किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। 26 जनवरी को इसमें हिंसा भी हुई, जब किसानों की ट्रैक्टर रैली काबू से बाहर हो गई।
इस मामले में विदेशी हस्तियों जैसे पॉप स्टार रिहाना, स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया। रिहाना ने ट्वीट करते हुए किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पूरा देश पॉप स्टार रिहाना का विरोध कर रहा है कि उन्होंने भारत के निजी मामले पर ट्वीट क्यों किया।
संदीप शर्मा ने किया समर्थन
जहां, एक तरफ पूरी क्रिकेटर बिरादरी रिहाना द्वारा भारतीय मामले में हस्तक्षेप पर नाराजगी जता रही है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उनके पक्ष में उतर आए। संदीप ने एक लंबे ट्वीट के साथ कहा,
“इस हिसाब से तो किसी को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर स्थिति किसी न किसी का अंदरूनी मामला ही होती है।”
हालांकि बाद में संदीप ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। अपने पोस्ट में संदीप ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अलग-अलग कई देशों के मामलों के उदाहरण थे। उस फोटो के जरिए संदीप ने कहा,
‘इस तर्क के हिसाब से, जर्मनी के बाहर किसी को भी नाजी युग के दौरान जर्मनी में यहूदियों के उत्पीड़न की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी। इस तर्क से, पाकिस्तान के बाहर किसी को भी पाकिस्तान में अहमदियों, हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों के उत्पीड़न की आलोचना नहीं करनी चाहिए। इस तर्क से भारत के बाहर किसी को भी भारत में मुसलमानों पर हुए अत्याचारों और अन्य अत्याचारों या 1984 में सिखों के नरसंहार की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी।’
संदीप शर्मा को दी जा रही करियर खत्म करने की धमकी
Mujhe ye samajh nahi aarha hai agar virat kohli ne kiya hota to samjh me aata bada player hai uska BCCI bhi jayda ukhad nahi sakta tha afterall best batsman hai abhi. Ye chilgoze Sandeep Sharma me kaisa ghamand hai be ?? career shuru bhi nahi hua iska thik se
— Unknownified ❁ (@Saffron_inked) February 5, 2021
Sandeep Sharma will never get a chance to play for india because of last day’s tweet. Some external forces are the reason for deleting his tweet.
— Mahendhar Reddy (@My__Name__Mahi) February 5, 2021
Shame on sandeep sharma. Remove him from ipl ckt team.
— Virat (@Virat51832456) February 5, 2021