भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एकदिवसीय सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई युवाओं को कॉल-अप मिला है।
ODI सीरीज के लिए हुआ Team India का ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम Team India का ऐलान हो गया है। टीम में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या को पहली बार एकदिवसीय टीम का कॉल-अप अर्जित हुआ है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुनाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में इन फॉर्म विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत व भुवनेश्वर कुमार और शुभमन गिल की वापसी हुई है। जबकि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहे। वहीं मोहम्मद शमी की फिटनेस के चलते उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
हालांकि सीरीज में कई युवाओं को कॉल अप मिला है, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि किस-किस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिलता है। बता दें, वह खबरें पूरी तरह से गलत साबित हुईं, जिसमें बताया जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है।
ODI सीरीज का शेड्यूल
23 मार्च पहला वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)
26 मार्च दूसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)
28 मार्च तीसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)