वर्ल्ड कप 2023 में Team India की जीत के लिए वृंदावन में हुआ भव्य हवन, जमकर वायरल हुआ VIDEO
वर्ल्ड कप 2023 में Team India की जीत के लिए वृंदावन में हुआ भव्य हवन, जमकर वायरल हुआ VIDEO

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की सभी तैयारियां हो चुकी है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया (Team India) अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया लगातार नौ मैच जीतकर फाइनल मैच खेलेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। लेकिन इससे पहले भारतीय फैंस टीम (Team India) की जीत के लिए दुआएं मांगते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कुछ प्रशंसकों ने भारत की विजय के लिए हवन भी किया।

Team India की जीत के लिए किया गया खास हवन का आयोजन

Team India

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारतीय फैंस के लिए यह मैच बेहद ही खास है। टीम इंडिया ने पिछले दस सालों से आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है। ऐसे में टीम इंडिया के समर्थकों को उम्मीदों होगी कि रोहित शर्मा की सेना भारत को खिताबी जीत दिला सकती है।

इसके लिए प्रशंसक काफी दुआएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में वृंदावन में पंडितों ने भारतीय टीम (Team India) के लिए खास हवन किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पंडित हाथ में विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर लेकर पूजा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

20 साल पुरानी शिकस्त का बदला लेगी Team India

Team-India-

भारतीय टीम के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद ही शानदार रहा है। इसमें टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और अपने नाम किए। इसी बीच रोहित शर्मा एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में शिकस्त दे साल 2019 में मिली हार का भी बदला ले लिया है। इसके बाद से भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अपना 20 साल पुराना हिसाब चुकता कर लेगी।

दरअसल, साल 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 125 रन मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के समर्थक दुआ कर रहे हैं कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर इस कड़वी याद को फैंस के दिल से मिटा सके। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा