South Zone vs Central Zone Final Match Preview in Hindi: कौन बनेगा विजेता, जानिए पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी
Published - 10 Sep 2025, 02:48 PM | Updated - 10 Sep 2025, 03:00 PM

Table of Contents
South Zone vs Central Zone, Duleep Trophy 2025 मैच डिटेल:
साउथ जोन बनाम सेंट्रल जोन के बीच दुलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा यह मैच 11 सितंबर को BCCI Centre of Excellence Ground,India में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 9:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar,Star Sports पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं दुलीप ट्रॉफी फाइनल मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…
South Zone vs Central Zone, Duleep Trophy 2025 मैच प्रीव्यू:
दुलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन और सेंट्रल जोन आमने-सामने होगी। साउथ जोन का सेमी फाइनल मैच नॉर्थ जोन के खिलाफ था जो की ड्रॉ रहा। वहीं सेंट्रल जोन ने दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन के खिलाफ खेला और यह मैच भी है ड्रॉ रहा है। साउथ जोन ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
सेंट्रल जोन के पिछले 5 मैचों के प्रदर्शन को देखा जाए तो 3 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। नारायण जगदीसन, गुरजापनीत सिंह साउथ जोन के तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही दानिश मालेवार,रजत पाटीदार और हर्ष दुबे सेंट्रल जोन की तरफ से अच्छी फार्म में है। इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।
South Zone vs Central Zone हेड-टू-हेड आंकड़े:
साउथ जोन और सेंट्रल जोन पहली बार आमने-सामने होगी।
टीम | मैच (पिछले 5 मैचों के आंकड़े) |
साउथ जोन ने जीते | DNP |
सेंट्रल जोन ने जीते | DNP |
Tie | 0 |
NR | 0 |
South Zone vs Central Zone मौसम और पिच रिपोर्ट:
साउथ जोन बनाम सेंट्रल जोन के बीच फाइनल मुकाबला बीसीसीआई एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तथा ह्यूमिडिटी 54% तक रहेगी।
इस मैदान पर खेले गए पिछले मैचों में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आई है। इस मैदान पर खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं और दोनों मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 58% विकेट लिए हैं और स्पिनर्स में 42% विकेट लिए हैं।
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत | 42% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 58% |
पहली पारी का औसत स्कोर | 350 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 300 |
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) | 43 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 25 |
स्पिनर्स ने लिए | 18 |
South Zone vs Central Zone दोनों टीमों का स्क्वाड:
साउथ जोन: रोहन कुन्नुमेल, मयंक अग्रवाल (कप्तान), साई सुदर्शन, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, वाशिंगटन सुंदर, अरुण कार्तिक (विकेटकीपर), रविश्रीनिवासन साई किशोर, विद्वाथ कावेरप्पा, वी कौशिक, विशाक विजयकुमार, देवदत्त पडिक्कल, सिजोमन जोसेफ, रिकी भुई (विकेटकीपर), मोहित रेडकर, अर्जुन तेंदुलकर
सेंट्रल जोन: आयुष पांडे, उपेन्द्र यादव(विकेटकीपर), दानिश मालेवार, रजत पाटीदार(कप्तान), यश राठौड़, शुभम शर्मा, हर्ष दुबे, सारांश जैन, दीपक चाहर, खलील अहमद, यश ठाकुर, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, शिवम चौधरी, आर्यन जुयाल(विकेटकीपर), अक्षय वाडकर(विकेटकीपर), यश कोठारी, माधव कौशिक, यश दुबे, रिंकू सिंह, आकाश मधवाल, अमनदीप खरे, वेंकटेश अय्यर(कप्तान), दीक्षांशु नेगी, स्वप्निल सिंह। कर्ण शर्मा, मोहसिन खान, खलील अहमद, आदित्य सरवटे, शिवम मावी, अनिकेत चौधरी
South Zone vs Central Zone फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
साउथ जोन: तन्मय अग्रवाल, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (कप्तान), मोहित काले, रिकी भुई, सलमान निज़ार, तनय त्यागराजन, गुरजापनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक
सेंट्रल जोन: आयुष पांडे, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), दानिश मालेवार, रजत पाटीदार (कप्तान), यश राठौड़, शुभम शर्मा, हर्ष दुबे, सारांश जैन, दीपक चाहर, खलील अहमद, यश ठाकुर
South Zone vs Central Zone, Duleep Trophy 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
साउथ जोन (S-Z) | सेंट्रल जोन (C-Z) |
नारायण जगदीसन | दानिश मालेवार |
गुरजापनीत सिंह | रजत पाटीदार |
देवदत्त पडिक्कल | हर्ष दुबे |
मोहम्मद अज़हरुद्दीन | खलील अहमद |
South Zone vs Central Zone, Duleep Trophy 2025 Match Prediction:
साउथ जोन ने अपने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और 3 मुकाबले जीते हैं टीम की बल्लेबाज यूनिट के साथ-साथ गेंदबाजी यूनिट भी मजबूत है। दूसरी तरफ सेंट्रल जोन भी अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल में पहुंची है।
दानिश मालेवार,रजत पाटीदार सेंट्रल जोन के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वही हर्ष दुबे,सारांश जैन अच्छी गेंदबाजी की है। सेंट्रल जोन साउथ जोन की तुलना में मजबूत टीम है। इस मैच में भी सेंट्रल जोन विजेता रह सकती है।
साउथ जोन के जीतने की संभावना: 20%
सेंट्रल जोन के जीतने की संभावना: 30%
मैच के ड्रॉ होने की संभावना: 50%
Tagged:
Duleep Trophy 2025 South Zone vs Central Zone SZ vs CZ