एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का अगाज़ होने में अब चंद दिन का समय रह गया है. टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से 6 देश आपस में भिड़ेंगे. बीसीसीआई ने भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 21 अगस्त को अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. लेकिन एशिया कप के शुरु होने से पहले बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब बोर्ड महिला और पुरुष खिलाड़ियों को एक समान सलाना सैलरी देगा. इससे पहले पुरुषों को ज्यादा, जबकि महिलाओं को कम सैलरी का भुगतान किया जाता था.
Asia Cup 2023 से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला
दरअसल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के आगाज़ से पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अब पुरुष और महिलाओं को एक समान सैलरी देने का ऐलान किया है. पिछले कुछ समय में क्रिकेट साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ साउथ अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट भी प्रोफेशनल करने का फैसला किया गया है. यह फीस 1 सितंबर से शुरु होने वाली है, जहां पर साउथ अफ्रीका महिला टीम पाकिस्तान दोरै पर टी-20 सीरीज़ का आगाज़ करेगी.
South Africa announces equal match fees for their male and female cricketers. pic.twitter.com/wOjNRHIwHu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2023
इससे पहले ये देश है शामिल
साउथ अफ्रीका पहला ऐसा देश नहीं है, जिसने महिला क्रिकेटरों को एक समान सैलरी देने का ऐलान किया हो, इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रेल बोर्ड यानि बीसीसीआई सचिव जय शाह भी पुरुष और महिलाओं को एक समान सैलरी देने का ऐलान कर चुके हैं. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड का भी नाम शामिल है, जो अपने पुरुष और महिला खिलाड़ियों को एक समान फीस देता है.
वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी है, जिसने अपने बेसिस सलाना कॉन्ट्रेक्ट को एकसमान रखा है. अब क्रिकेट साउथ अफ्रीक ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया है.
2.13 मिलियन डॉलर का बढ़ेगा लोड
आपको बता दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस फैसले के बाद बोर्ड के तीन साल के बिलों में 2.13 मिलियन डॉलर का लोड बढ़ जाएगा, हालांकि 99 हज़ार यूएस डॉलर का भुगतान साउथ अफ्रीका की सरकार करेगी. खेल मंत्री जिजी कोडवा भी साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के एक्शन से खुश नज़र आए. उन्होंने कहा "आज जो हम खुशी मना रहे हैं. वह मौद्रिक मूल्यों के बारे में नहीं बल्कि राजनितिक और इच्छाशक्ति के बारे में है".
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा