ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे (SA vs AUS) का अंत कड़ी शिकस्त के साथ हुआ। तेम्बा बवूमा की अगुवाई में अफ्रीका टीम ने पांच मैच की एकदिवसीय सीरीज में 3-2 से शानदार जीत दर्ज की। श्रृंखला का पांचवां और निर्णायक मुकाबला 17 सितंबर को खेला गया। इस मैच को जीतकर भ साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 315 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 193 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, साउथ अफ्रीका (SA vs AUS) ने 122 रन से मैच जीता।
SA vs AUS: एडन मारक्रम के बल्ले ने मचाई तबाही
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच तीसरा मुकाबला जोहैनेसबर्ग के द वॉनडरर्स स्टेडियम मे खेला गया। मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान एडन मारक्रम और डेविड मिलर के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई।
एडन मारक्रम ने 93 रन और डेविड मिलर ने 63 रन बनाए। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 27 रन, रासी वान दर दुसेन ने 30 रन, मार्को यानसन ने 4 रन और एंडिले फेहुक्वायो ने 38 रन का योगदान दिया। इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। कप्तान तेंबा बवूमा, जेराल्ड कट्ज़ी और केशव महाराज बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट एडम जैम्पा ने लिया। शॉन ऐबट ने दो विकेट झटकाई। कैमरण ग्रीन, नेथन एलिस और टिम डेविड के हाथ एक-एक विकेट लगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
SA vs AUS: मार्को यानसन बने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल
दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को कप्तान मिचेल मार्श ने अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें अन्य किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। उन्होंने 56 गेंदों में 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 44 रन ठोके। अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सका। इस बीच तेज गेंदबाज मार्को यानसन कंगारू बल्लेबाजों के लिए काल बने। उन्होंने पांच विकेट निकाले। केशव महाराज के हाथ चार सफलता लगी, जबकि एक विकेट एंडिले फेहुक्वायो ने भी निकाली।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा