टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद लगातार ये खबरें सामने आ रही थी कि इंग्लैंड में मौजूद टीम मैनेजमेंट ने ओपनर्स को वहां भेजने की मांग की है। लेकिन अब तक गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है। ये इस वक्त क्रिकेट गलियारों में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। हालांकि जब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे चयनकर्ताओं का फैसला बताया।
चयनकर्ताओं का है फैसला
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया को सीरीज के शुरु होने से पहले ही शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा है। वैसे तो टीम में अभी मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, हनुमा विहारी व स्टैंडबाई प्लेयर अभिमन्यू ईश्वरन के विकल्प मौजूद हैं। मगर टीम मैनेजमेंट ने अपने प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंग्रे के जरिये 28 जून को गिल की जगह दो सलामी बल्लेबाजों को भेजने के लिये कहा था। उन्होंने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल के नाम भी सुझाये थे।
लेकिन चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दो दिन पहले तक कोई औपचारिक उत्तर नहीं भेजा था क्योंकि चार सलामी बल्लेबाज पहले से ही टीम में हैं। Sourav Ganguly ने 49वें जन्मदिन के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे तो उनसे इस मामले के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
'यह चयनकर्ताओं का फैसला है।'
आईपीएल के यूएई लेग के लिए कॉन्फिडेंट Sourav Ganguly
IPL 2021 को भारत में बायो बबल के सुरक्षित वातावरण में आयोजित किया गया था। लेकिन देश में बिगड़ते कोरोना वायरस के हालात से बबल भी सुरक्षित नहीं रह सका। बायो बबल में लगातार कोविड मामलों के मिलने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। हालांकि अब बचे हुए 31 मैचों को 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। जिसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं। Sourav Ganguly ने आईपीएल को लेकर कहा,
'कुछ नहीं होगा, हम सब कुछ संभाल लेंगे। यह सितंबर में शुरू होगा।'
क्यों किया T20 विश्व कप को यूएई में आयोजित करने का फैसला
टी20 विश्व कप को इस साल भारत में आयोजित करना था, लेकिन कोरोना वायरस के हालात देश में अभी भी सुधरे नहीं हैं। ऐसे में आईसीसी इवेंट को आयोजित करना खतरे से भरा हो सकता था। परिणामस्वरूप बीसीसीआई ने मेगा इवेंट को यूएई व ओमान में कराने का फैसला किया। गांगुली ने इस फैसले को लेकर कहा,
'इस पर खेद होगा लेकिन किसी ने भी अपने पूरे जीवन में ऐसी परिस्थितियां नहीं देखी हैं। पिछले साल विश्व कप को रद्द कर दिया गया था। यदि इस बार भी विश्व कप कोविड के कारण रद्द होता तो इससे खेल को बहुत अधिक नुकसान होता। इसलिए हमने सुरक्षित स्थान पर आयोजन का फैसला किया।'