सौरव गांगुली हुए कोविड-19, कोलकाता के अस्पताल में किया गया भर्ती

Published - 28 Dec 2021, 07:37 AM

Sourav Ganguly on Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोमवार रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित पाए जाने के बाद से गांगुली आइसोलेट हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों के मुताबिक गांगुली की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sourav Ganguly कोविड पॉजिटिव

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को सोमवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बीसीसीआइ के बॉस सौरव गांगुली ने सोमवार को कोविड 19 का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार की देर शाम को मिली और वो रिपोर्ट पाजिटिव थी।

बता दें, लगभग एक साल पहले गांगुली के भाई स्नेहाशीष को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उस दौरान गांगुली की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन इस बार गांगुली की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Sourav Ganguly कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती हैं। गांगुली पिछले काफी समय से अपने कोलकाता स्थित घर पर ही रह रहे हैं।

दोनों डोज लग चुकी है।

भारत में कोरोना की वैक्सीन को लेकर काफी जागरुकता है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। हालांकि इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सौरव इस साल दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं।

साल की शुरुआत में वह हार्ट अटैक के चलते वो अस्पताल में भर्ती हुए थे। पिछले एक या दो सप्ताह में, भारत के विभिन्न हिस्सों में कोविड -19 संक्रमणों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना के मामले तेजी से बड़ रहे हैं। तमाम शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं। कोरोना के मामले दिल्ली और मुंबई में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 6 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

team india bcci covid-19 Sourav Ganguly