भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े भाई की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद स्नेहाशीष गांगुली को शुक्रवार रात आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेन्सी एनआई ने बताया है कि स्नेहाशीष को शुक्रवार शाम को शरीर में बेचैनी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
स्नेहाशीष अस्पताल में भर्ती
बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly के भाई व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सेक्रेटरी स्नेहाशीष गांगुली इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, स्नेहाशीष की तबियत शुक्रवार शाम को बिगड़ी थी। सूत्रों के मुताबिक, सौरव गांगुली के बड़े भाई को देर रात एक बजे के दौरान कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस वक्त वो अस्पताल पहुंचे उन्हें बुखार भी था। फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। अब चिंता करने की कोई बात नहीं है।
स्नेहाशीष ने 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2534 रन बनाए। सौरव गांगुली व स्नेहाशीष दोनों की ही इस साल एंजियोप्लास्टी हुई है। जनवरी में रूटीन हेल्थ चेकअप के दौरान पता चला था कि स्नेहाशीष के हार्ट में कुछ समस्या है, जिसके बाद उकी एंजियोप्लास्टी हुई। सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी होने के एक हफ्ते बाद स्नेहाशीष की एंजियोप्लास्टी हुई थी। हालांकि Sourav Ganguly फिलहाल बिलकुल ठीक हैं।
इंग्लैंड में हैं Sourav Ganguly
बीसीसीआई प्रेसिडेंट Sourav Ganguly इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद हैं। जहां, वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच देखने स्टैंड में भी पहुंचे थे। मीडिया खबरों में बताया जा रहा है कि गांगुली व सचिव जय शाह सिर्फ लॉर्ड्स टेस्ट ही देखने नहीं गए हैं, बल्कि वह मुख्य कोच रवि शास्त्री के भविष्य पर भी इस दौरान फैसला ले सकते हैं। दरअसल, शास्त्री व सपोर्ट स्टाफ में शामिल सदस्यों का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। इस बीच खबरें आई हैं कि मुख्य कोच इस कार्यकाल के बाद खुद को टीम इंडिया से अलग करना चाहते हैं और बीसीसीआई भी नई कोचिंग टीम तैयार करने पर विचार कर रही है।