Sourav Ganguly ने इन 3 मौकों पर मैदान में दिखाई थी असली 'दादागिरी', भारतीय फैंस आज भी गर्व से करते हैं याद

author-image
Mohit Kumar
New Update
saurav ganguly

Sourav Ganguly को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गेम चेंजर कप्तान कहा जाता है। 90 के दशक में टीम की कमान संभालने वाले सौरव ने टीम इंडिया को फिक्सिंग के दलदल से बाहर निकालकर विश्व की सबसे बेहतरीन टीम बनाने का जिम्मा उठाया था और उन्होंने इसमें कामयाबी भी हासिल की। सौरव की कप्तानी में भारत ने विश्व कप 2003 का फाइनल खेला, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम में विदेशी सरजमीन पर जीत हासिल करने का हौसला आया था।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) टीम इंडिया में कुछ ऐसे नगीने छांट कर लाए थे, जिन्होंने कई सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। इसमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है। इसके साथ ही सौरव को मैदान में सबसे आक्रमक कप्तान एक रूप में भी देखा जाता था। विरोधी टीम से किसी भी प्रकार का मसला हो हर समय सौरव अपनी टीम के लिए ढाल बनकर खड़े रहते थे। आइए आपको इस लेख के जरिए बताते हैं कि किन मौकों पर सौरव गांगुली ने असली 'दादागिरी' दिखाई।

Sourav Ganguly की अर्नोल्ड को चेतावनी

publive-image

चैम्पीयन ट्रॉफी 2002 में सौरव गांगुली और श्रीलंकाई बल्लेबाज रसेल अर्नोल्ड के बीच तीखी बहस हो गई थी। इस दौरान पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद पर अर्नोल्ड ने प्वॉइंट की दिशा की ओर शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन उनको कामयाबी हासिल नहीं हुई। इसके बाद रसेल पिच पर एक रफ पैच बनाने की कोशिश कर रहे थे। ताकि भारत जब बल्लेबाजी करने आए तो बल्लेबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़े।

उस समय टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग राहुल द्रविड़ कर रहे थे, उन्होंने रसेल की इस हरकत को नोटिस किया और कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को इसके बारे में बताया। इसके बाद सौरव ने गुस्से में जाकर श्रीलंकाई बल्लेबाज पर भड़कते हुए उन्हें ये हरकत ना दोहराने की चेतावनी दी।

स्टुअर्ट ब्रॉड की लगाई थी क्लास

publive-image

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच भी साल 2007 में एक विवाद हुआ था। भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की वनडे सीरीज के छठवें मैच के दौरान सचिन और गांगुली की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दी थी।

जिसके चलते इंग्लिश गेंदबाज सौरव गांगुली से कहासुनी करने लगे। इस मैच में ऑन फील्ड अंपायर अलीम दार ने मामला शांत कराया लेकिन ब्रॉड के अगले ओवर में सौरव ने ब्रॉड को आड़े हाथ ले डाला। इस ओवर में गांगुली ने आक्रमक रवैया अपनाते हुए ब्रॉड के सिर के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ डाला।

लॉर्ड्स की बालकनी में लहराई थी शर्ट

publive-image

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारकर लहराने का वाक्य हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को याद रहता है। पूर्व इंग्लिश ऑल राउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का भारतीय खिलाड़ियों से विवाद का पुराना नाता रहा है। साल 2007 में युवराज सिंह ने फ्लिंटॉफ से कहासुनी होने के बाद ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे।

लेकिन उससे भी पहले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने फ्लिंटॉफ की एक हरकत का जबरदस्त जवाब दिया था। दरअसल साल 2001 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज में जीत के साथ फ्लिंटॉफ ने अपनी जर्सी उतार कर जश्न मनाया था। उनकी इस हरकत के 15 महीने बाद भारत ने इंग्लैंड को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में हराया जिसके बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में बैठ कर अपनी जर्सी उतारकर हवा में लहरा कर फ्लिंटॉफ को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Sourav Ganguly