भारतीय क्रिकेट से जुड़े कुछ अनसुने रिकार्ड्स, जिनके बारे में शायद ही जानते होगे आप
Published - 13 Mar 2024, 06:57 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है. पूरी दुनिया दीवानी है भारतीय खिलाड़ियों की हो भी क्यों ना, हमारे देश के खिलाड़ी है ही इतने बढ़िया और लाजवाब.
क्रिकेट की दुनिया में यूँ तो रोज अनेकों रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं पर कुछ रिकार्ड्स ऐसे भी होते हैं, जिन पर किसी का ध्यान नही जाता या फिर लोग जल्दी ही ऐसे रिकार्ड्स को भुला देते हैं.
आइये नजर डालते है भारतीय क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे विश्व रिकार्ड्स पर जो आपकी पुरानी यादों को फिर से ताज़ा कर देगें.
~ राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी
राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट की शान है बल्कि शायाद ही कोई होगा जो इनके खेल का दीवाना ना रहा हो. द्रविड़ का स्क्वायर कट, सचिन की स्ट्रैट ड्राइव के क्या कहने इनके शॉट्स तारीफ़ के काबिले हैं. दोनों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेली अनेकों रिकॉर्ड बनाये और अनेकों तोड़े पर इन दोनों के नाम एक ऐसा भी दर्ज है जिसको शायद ही या बहुत ही कम लोग जानते है.
टेस्ट क्रिकेट में दोनों ही बल्लेबाजो के नाम 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन मौजूद है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी और सबसे ज्यादा रन बतौर साझेदारी इन दोनों के नाम पर ही दर्ज है.
सचिन और द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट की 143 पारियों में 6920 रन बनाये हैं, जिनमें 20 शतकीय साझेदारियां और 29 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल है. इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर 249 रन का रहा.
टेस्ट क्रिकेट में किसी भी जोड़ी के नाम इतने रन या इतनी सौ रन की साझेदारियां नही है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
~ दोहरे शतक का लम्बा इंतजार
सौरव गांगुली को कौन नहीं जनता. भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसने इंडियन क्रिकेट को एक नयी दिशा दिखाई. टीम को जीतना सिखाया. पर क्या आप जानते है गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कितने दोहरे शतक लगाये है? दरअसल सौरव ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक ही डबल सेंचुरी लगाई है. यह दोहरा शतक (239) दादा ने बैंगलोर के मैदान पर पाकिस्तान के विरुद्ध लगाया था.
अब इस रिकॉर्ड में क्या है ख़ास. आइये बताते है सौरव गांगुली ने अपना पहला और एकलौता दोहरा शतक अपने 99वें टेस्ट मैच में बनाया था. भारत के लिए इतने टेस्ट मैच के बाद दोहरा शतक लगाने का यह अनोखा रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के दादा के नाम पर दर्ज हैं. इससे पहले दादा का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 173 रन था, जो उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर बनाया था.
~ वीरेंद्र सहवाग के पांच विकेट
वीरेंद्र सहवाग शायद एकमात्र ऐसे क्रिकेटर होंगे जिनका नाम सुनते ही सबके चहरे पर एक हल्की सी मुस्कान आ जाती है. मुल्तान के सुल्तान के नाम से प्रसिद्ध वीरू ने यूँ तो टेस्ट क्रिकेट में दो तीहरे शतक बनाये है, पर क्या आप जानते है उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट भी लिए हैं. वीरेंद्र सहवाग यह दो तिहरे शतक के साथ एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
वीरू ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला पर पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया था. तब वीरू ने चार खिलाड़ियों को बोल्ड और एक खिलाड़ी को एलबीडबल्यू आउट किया था. सहवाग ने मैच में मैथ्यू हैडन (83), रिकी पोंटिंग (87), माइक हसी (53), शेन वाटसन (36) और कैमरन वाइट (44) को आउट किया था.
~ मोहम्मद कैफ का शतक सातवें क्रम पर
मोहम्मद कैफ भारत के सबसे उम्दा फील्डर में से एक है, इनके नाम भी एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो. दरअसल कैफ एकदिवसीय क्रिकेट में सातवे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के भी पहले खिलाड़ी है.
मों. कैफ ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सातवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 111 रन बनाये थे, जिसमें कैफ ने 8 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था. उन्होंने यह रिकॉर्ड पारी श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर खेली थी और भारतीय टीम यह मैच ज़िम्बाब्वे से 14 रनों से जीता था.
~ राहुल द्रविड़ के लगातार 93 टेस्ट मैच
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम भारत के लिए लगातार 93 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. दीवार के नाम से फेमस द्रविड़ ने अपने डेब्यू <20 जून 1996 से 10 दिसम्बर 2005> तक टीम इंडिया के लिए 93 टेस्ट मुकाबले खेले है. जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का अनोखा रिकॉर्ड है.
वैसे आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलिस्टर कुक के नाम पर दर्ज है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगातार 159 टेस्ट मैच खेले.
भारत के लिए राहुल द्रविड़ के बाद गुंडप्पा विश्वनाथ (87), मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (84) और मोहम्मद अजहरूदीन लगातार (69) टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
~ दिनेश कार्तिक भारत के लिए पहला मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड
जी हां, टीम इंडिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे पहला ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड टीम के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के नाम पर दर्ज है.
भारत ने अपना सबसे पहला टी20I मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध साल 2006 में खेला था और इस मुकाबलें को टीम इंडिया ने वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में एक गेंद शेष रहते छह विकेट से जीतकर अपने नाम किया था.
मैच में भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य था और टीम इंडिया के लिए दिनेश कार्तिक ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाये थे. अपनी पारी में कार्तिक ने तीन चौके और एक छक्का भी जमाया था.
~ 100 टेस्ट लेकिन एक भी विश्व कप मैच नहीं
वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के सबसे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे. लक्ष्मण को वैरी वैरी स्पेशल और संकटमोचक के नाम से भी जाना जाता है. लक्ष्मण के नाम भी एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है जो शायद ही किसी को पता हो.
दरअसल वीवीएस लक्ष्मण भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेले. लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैच के साथ साथ 86 एकदिवसीय मुकाबलें भी खेले लेकिन अफ़सोस वह भी विश्व कप का मैच नहीं खेल सके.
जी हां, वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने 100 टेस्ट तो जरुर खेले लेकिन भारत के लिए एक भी विश्व कप का मैच ना खेल सके. लक्ष्मण ने 86 वनडे मैचों में 30.76 की औसत के साथ 2338 रन बनाये.
~ लगातार चार मैन ऑफ द मैच
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानो में से एक सौरव गांगुली, इनके नाम वनडे क्रिकेट में लगातार चार ''मैन ऑफ द मैच'' अवार्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. दादा ने पाकिस्तान के विरुद्ध सन 1997 में लगातार चार ख़िताब जीते थे.
एक नजर उनके रिकॉर्ड पर-
मैच 1- दादा का प्रदर्शन 32 रन और 2 विकेट. 14 दिसम्बर 1997
मैच 2- दादा का प्रदर्शन 2 रन और 5 विकेट. 18 दिसम्बर 1997
मैच 3- दादा का प्रदर्शन 75* रन और 2 विकेट. 20 दिसम्बर 1997
मैच 4- दादा का प्रदर्शन 96 रन और 2 विकेट. 2 दिसम्बर 1997
~ टेस्ट की सभी पारियों में दोहरा शतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/07/gavaskar-1467793356-800.jpg)
सुनील गावस्कर लिटिल मास्टर के नाम से सुप्रसिद्ध सुनील गावस्कर के नाम भी अनेक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. पर एक रिकॉर्ड बहुत ख़ास है टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन 774 और 4 शतक सुनील गावस्कर के नाम ही दर्ज है.
यही नहीं सुनील गावस्कर दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की सभी पारियों में दोहरे शतक लगाये हो.
आइये नजर डालते है सुनील गावस्कर के सभी दोहरे शतकों पर-
1- 205 बनाम वेस्टइंडीज, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई <1978> - पहली पारी
2- 236* बनाम वेस्टइंडीज, एम.ए. चिंदबरम स्टेडियम, मद्रास <1983> - दूसरी पारी
3- 220 बनाम वेस्टइंडीज, क्वींस पार्क, पोर्ट ऑफ स्पेन <1971> - तीसरी पारी
4- 221 बनाम इंग्लैंड, किंग्स्टन ओवल, लन्दन <1979> - चोथी पारी
Tagged:
दिनेश कार्तिक राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया