"2 भाई दोनों तबाही", हार्दिक-शिवम की जोड़ी ने अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Published - 31 Jan 2025, 03:39 PM

Hardik Pandya

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा। पुणे में हुई इस भिड़ंत में उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा के फ्लॉप होने के बाद हार्दिक पंड्या ने शिवम दुबे के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और भारत के स्कोर को 180 के पार पहुंचा दिया। भारतीय फैंस इन दोनों की विस्फोटक पारी से काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधे।

हार्दिक पंड्या-शिवम दुबे ने मचाई तबाही

 (Hardik Pandya)

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर जोस बटलर ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। दूसरे ही ओवर में महमूद साकिब ने भारत को तीन झटके दे दिए। पहली गेंद पर संजू सैमसन 1 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। अगली गेंद पर तिलक वर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए। आखिरी गेंद में सूर्यकुमार यादव ने बिना खाता खोले अपना विकेट खो दिया।

भारत के स्कोर को पहुंचाया 180 के पार

संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बाद अभिषेक शर्मा और रिकू सिंह भी पवेलीयन लौट गए आए भारतीय टीम ने देखते ही देखते 79 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए। ऐसे में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे संकटमोचक बनकर उभरें। दोनों ने 87 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बल्ले से 30 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों के साथ 53 रन निकले, जबकि शिवम दुबे 53 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। अक्षर पटेल भी पांच रन ही बना सके। जबकि अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने क्रमशः 29 रन और 30 रन की पारी खेल 45 रनों की अहम साझेदारी की। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के अर्धशतक के बूते भारत ने 20 ओवर में 181 रनों का स्कोर हासिल किया। इन दोनों के प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी काफी खुश हुए।

हार्दिक-शिवम की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया! RCB और MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

यह भी पढ़ें: संजीव गोयनका को इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाया 3.4 करोड़ का चूना, IPL 2025 में LSG के लिए खेलने से कर दिया मना

Tagged:

Shivam Dube hardik pandya Suryakumar Yadav Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.