वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया! RCB और MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका
Published - 31 Jan 2025, 11:58 AM | Updated - 31 Jan 2025, 11:59 AM
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चक्र जून से शुरू होगा. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के लिए विदेशी दौरे पर उड़ान भरनी है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं दौरे के खत्न होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम को भारत की यात्रा करनी है. इस बीच वेस्टइंडीज और भारत 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी. जिसमें भारतीय टीम में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. आइए इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
Team India और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में होगी भिड़ंत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/31/NGUcXA8DnT3OmlTgTDNb.png)
साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है. इसके अलावा तीनों प्रारूपों में 39 मैच भी खेलने हैं. जिसमें 7 टेस्ट भी शामिल है. हालांकि, 2 टेस्ट मैच तो वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने हैं. इस सीरीज के लिए फ्यूचर टूर प्लान तय है. बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के लिए कैबरियाई टीम को भारत के दौरे पर आना है. श्रृंखला की शुरूआत अक्टूबर में होगी. जिसका शेड्यूल आना अभी बाकी है. बीसीसीआई सीरीज से पहले पूरे कार्यकम को रिलीज कर देगी.
आसीबी और मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है सुनहरा मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुंबई इंडियंस के जिन 3 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. उसमे कप्तान रोहित शर्मा नाम शामिल है जो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह बॉलिंग यूनिट को लीड करते दिख सकते हैं. ऑल राउंडर के रूप में दीपक चाहर की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है.
आरसीबी से विराट कोहली मध्य क्रम का अहम हिस्सा हो सकते हैं. कोहली से पूरी उम्मीदें होंगी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर सके. पिछले कुछ महीनों से उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है, रणजी में 12 साल बाद फ्लॉप साबित हुए हैं. वहीं युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार और वैशाख विजय कुमार के पास बड़ा मौका होगा.
मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, दीपर चाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 खिलाड़ी: विराट कोहली, रजत पाटीदापर, वैशाख विजय कुमार
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, दीपर चाहर, वैशाख विजय कुमार.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
IND vs WI team india Virat Kohli Rohit Sharma