SL vs IND: इन 3 युवा खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 क्रिकेटर जिनको आईपीएल 2021 के प्रदर्शन पर मिली टी20 विश्व कप की टीम में जगह

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना है। इस दौरे के लिए चुनी गई 20 सदस्यीय भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने युवाओं को मौका दिया है, क्योंकि एक भारतीय टीम पहले से ही इंग्लैंड में है। इस स्क्वाड में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौथम, वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है।

मगर ये तो जाहिर बात है कि इनमें से कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा, तो वहीं कुछ खिलाड़ी बेंच पर बैठे रहेंगे। लेकिन इन 6 खिलाड़ियों के लिए ये बहुत ही शानदार मौका है, जिसे वह मिलते ही भुनाना चाहेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले 3-3 वनडे व टी20आई मैचों में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Team India के 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

1-देवदत्त पडिक्कल

team india

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को श्रीलंका दौरे पर चुनी गई Team India में स्क्वाड में शामिल किया गया है। वह इस चयन के प्रबल दावेदार व हकदार थे। पडिक्कल ने पिछले कुछ सीजनों में घरेलू क्रिकेट व आईपीएल फ्रेंचाइची आरसीबी के लिए लाजवाब बल्लेबाजी की है।

पडिक्कल ने आईपीएल 2020 में फ्रेंचाइजी के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फिर आईपीएल 2021 के फर्स्ट हाफ में भी लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए शतक भी ठोका। इस प्रदर्शन के अलावा विजय हजारे व सैयद मुश्ताक में कर्नाटक के लिए सर्वाधिक रन बनाे वाले खिलाड़ी रहे। विजय हजारे में इस बल्लेबाज ने बैक टू बैक 4 शतक लगाए थे।

अब उन्हें स्क्वाड में शामिल तो किया गया है, लेकिन टीम में शिखर धवन व पृथ्वी शॉ की जोड़ी मौजूद है, जो ओपनिंग करती नजर आ सकती है। ऐसे में ये यदि इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक खिलाड़ी अनुपलब्ध या आउट ऑफ फॉर्म होता है, तो जाहिर देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

2-चेतन सकारिया

team india

इस लिस्ट में अगला नाम इस साल की सबसे बड़ी सनसनी रहे युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का आता है। चेतन सकारिया को इस बार पहली बार आईपीएल के 14वें सत्र में खेलते देखा गया था और अपने इस सीजन में यह खिलाड़ी सभी का दिल जीतने में सफल रहा।

आईपीएल-14 के सस्पेंड होने से पहले चेतन सकारिया  ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले सात मैचों में 31.71 की औसत के साथ कुल सात विकेट अपनी झोली में डाले थे। इतने बड़े मंच के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे।

23 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज ने अभी तक कुल 7 लिस्ट ए मैचों में 10 और 23 टी20 मैचों में 35 शिकार किए हैं। चेतन को पहले ही मैच से डेब्यू का मौका इसलिए मिल सकता है क्योंकि वह एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और Team India के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार का बेहतर तरीके के साथ साथ निभा सकते हैं।

3- वरुण चक्रवर्ती

team india

इस लिस्ट में अंतिम नाम 29 वर्षीय लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का आता है। वरुण ने पिछले दो सालों में ना सिर्फ अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खिंचा है, बल्कि सभी को खासा प्रभावित भी किया है। पिछले साल उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी Team India में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में फिटनेस टेस्ट पास ना करने के चलते वो टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

इस साल की शुरुआत में उनको इंग्लैंड के खिलाफ भी सीमित ओवर सीरीज का हिस्सा बनाया गया था, एक बार वो फिर से फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे थे। हालांकि, इस बार श्रीलंका दौरे पर उनको अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करते देखा जा सकता है। इसका एकमात्र कारण हाल फ़िलहाल के समय में उनकी दमदार फॉर्म का होना रहा है।

आईपीएल-14 के सस्पेंड होने से पहले भी उन्होंने केकेआर के लिए सात मैचों में 31.29 की औसत के साथ सात विकेट चटकाए थे, जबकि पिछले सीजन में उनके खाते में 13 मुकाबलों में कुल 17 विकेट देखने को मिले थे।

वरुण चक्रवर्ती चेतन सकारिया