SL vs IND: गौतम गंभीर हेडकोच, रोहित शर्मा को फिर मिली कमान, भारत के श्रीलंका दौरे का हुआ ऐलान, नोट कर लीजिए तारीख
SL vs IND: गौतम गंभीर हेडकोच, रोहित शर्मा को फिर मिली कमान, भारत के श्रीलंका दौरे का हुआ ऐलान, नोट कर लीजिए तारीख

SL vs IND: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज में है। 27 जून को रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो वो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। लिहाजा, टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद ही खास है। जहां भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। 

SL vs IND: भारत के श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को बैक टू बैक द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। जुलाई में भारतीय खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर जाना है।
  • टी20 विश्व कप के खत्म होने के कुछ एक हफ्ते बाद ही भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का आगाज हो जाएगा। इसके दस दिन बाद टीम इंडिया का एक गुट श्रीलंका (SL vs IND) के लिए रवाना होगा।
  • जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन ही वनडे मैच खेल जाएंगे।

 

टी20-वनडे मुकाबलों का होगा आयोजन

  • टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे आगाज टी20 सीरीज से होगा। श्रीलंका मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।
  • जबकि दूसरा 28 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को होगा। बात की जाए एकदिवसीय सीरीज की तो 2 अगस्त को पहला मैच खेला जाना है। दूसरा वनडे मैच चार अगस्त को होगा। 7 अगस्त को तीसरा मैच का आयोजन किया जाएगा।
  • हालांकि, अभी तक इन मुकाबलों के वेन्यू का पता नहीं चला पाया है। बता दें कि जब श्रीलंका SL vs IND श्रृंखला की मेजबानी करेगा, तो उस दौरान दांबुला में महिला एशिया कप 2024 के मैच भी खेले जा रहे होंगे।

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में होंगे बदलाव!

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बीसीसीआई नए मुख्य कोच की नियुक्ति करेगा।
  • दरअसल, राहुल द्रविड ने हेड कोच का पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। ऐसे में बीसीसीआई नए हेड कोच की तलाश में हैं। हालांकि, इस समय गौतम गंभीर को टीम का मुख्य कोच माना जा रहा है।
  • वहीं, बात की जाए टीम की तो विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 सीरीज से पत्ता कट सकता है। संभावना है कि हार्दिक पंड्या को टी20 की कमान सौंपी जाए। वहीं, SL vs IND वनडे सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां