श्रीलंका और भारत (Ind vs SL) के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज को लेकर अब कई दिग्गजों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा की जा रही है. इसी बीच लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने बड़ा बयान दिया है. साझा ही उन्होंने ये भी बताया है कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद अगला बेहतरीन फिनिशर टीम इंडिया के लिए कौन हो सकता है.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम को लेकर कही बड़ी बात
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने युवाओं से सजी श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम के खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी है. जब से उन्होंने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा है तब से वो अपना समय घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैचों में कमेंट्री करके या फिर कैंप में जाकर नए खिलाड़ियों को तैयार करने में लगा रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया में शामिल नए के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
आगामी 6 मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज को लेकर 'हिंदुस्तान टाइम्स' से खास बातचीत करते हुए लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Sivaramakrishnan) ने कप्तान शिखर धवन के बारे में भीत की है. साथ ही हार्दिक पांड्या भारत की संभावनाओं के लिए कितने जरूरी हैं और कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को खोए हुए गौरव को हासिल करने के लिए जिन क्षेत्रों में सुधार करना की जरूरत है उसे लेकर भी उन्होंने कई सारी बातें बताई है.
धवन टीम के लिए बेहद जरूरी
धवन श्रीलंकाई दौरे पर पहुंची टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में दी गई है. जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वो भले ही टीम के मेजबान घोषित किए गए हैं. लेकिन, उन्हें ये बात पता है कि, वो राहुल के प्लेइंग में होने की वजह से उन्हें सलामी बल्लेबाजी के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है. इसलिए ये दौरा उनके लिए कितना अहम साबित होगा ये तो वक्त बताएगा?
धवन के बारे में आगे बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, अनुभव और अलग-अलग पिचों पर कौन से शॉट खेलने हैं, यह जानने की क्षमता के साथ वो टीम के लिए बेहद उपयोगी भी होने वाले हैं. कप्तान के तौर पर उन्हें फ्रंट पर आकर टीम का करने की जरूरत है. मेजबान के सफल होने जैसा कुछ नहीं है और मुझे विश्वास है कि, धवन कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इस दौरे का उन्हें बेसब्री से इंतजार है.
आईपीएल की फॉर्म जारी रही तो टीम इंडिया के लिए होंगे बेहतर साबित
शिवरामकृष्णन (Sivaramakrishnan) ने अपने बयान में ये भी कहा कि, आईपीएल में शिखर धवन को काफी ज्यादा सफलता मिली है. मुझे उम्मीद है कि, उनका प्रदर्शन उसी तरह से जारी रहेगा. मसला ये है कि, उन्हें लंकाई दौरे पर भेजा गया है कि, इससे एक बात स्पष्ट है कि, वह चयनकर्ताओं के काफी मायने रखते हैं. नहीं इस दौरे पर किसी को भी उनकी जगह भेजा जा सकता था. वह निश्चित तौर पर चयनकर्ताओं की योजना में शामिल हैं. क्योंकि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.
इस दौरे पर यदि टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ शुरुआत करते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है. वह निश्चित रूप से अच्छा करेंगे. वह उन खिलाड़ियों (राहुल और शॉ) के साथ प्रतिस्पर्धा करने जा रहे हैं जो टैलेंट के लिहाज से उन्हीं के जैसे बेहतरीन हैं. चयनकर्ताओं के लिए यह मुश्किल फैसला रहा होगा. लेकिन, अंडर-19 के दिनों से शिखर को देखने के बाद मुझे उम्मीद है कि, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.
बिजली से तेज रन बना सकते हैं पांड्या
इसके बाद शिवरामकृष्णन (Sivaramakrishnan) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बारे में बातचीत करते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि, जब पूरी तरह से फिट होने के बाद हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करना शुरू करेगा तब वो भारत के लिए काफी अहम होगा. क्योंकि लंबे वक्त बाद हमें एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिला है जो टीम को संतुलित करता है. हमारे पास ऐसा कोई तेज गेंदबाज नहीं हैं जो अच्छी बल्लेबाजी कर सके.
टेस्ट प्रारूप में भी हमारे तेज गेंदबाजों के बल्ले से टीम को कोई योगदान नहीं मिलता है. लेकिन, हार्दिक पांड्या ऐसा कर सकते हैं. वो बिजली के जैसे तेजी से रन बना सकता है. यहां तक कि विरोधी टीम को शिकस्त देने का भी दम रखता है. यदि वो पूरी तरह से फिट हैं तो वह टीम के लिए जबरदस्त खिलाड़ी साबित हो सकते हैं और फिनिशर की भूमिका निभा सकता है.