आशीष नेहरा ने ढूंढ रखा है हार्दिक का रिप्लेसमेंट! लेकिन Shubman Gill खिलाने को नहीं राजी, पल में पलट देता है हारी हुई बाजी
आशीष नेहरा ने ढूंढ रखा है हार्दिक का रिप्लेसमेंट! लेकिन Shubman Gill खिलाने को नहीं राजी, पल में पलट देता है हारी हुई बाजी

Shubman Gill: हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ मुंबई इंडियंस वापस लौटने के बाद गुजरात ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल कोे अपना नया कप्तान बना दिया था. किसी भी बड़े इवेंट में कप्तानी का शुभमन का ये पहला मौका था.

गिल सीजन में दो मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और अपनी रणनीति से प्रभावित भी किया है लेकिन 2 मैचों में 1 में जीत और दूसरे में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी पर टिप्पणियां आने लगी हैं और उन पर एक खिलाड़ी को मौका नहीं देने के आरोप भी लग रहे हैं.

इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे Shubman Gill

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रन से जीता था.  लेकिन दूसरे मैच में टीम को सीएसके के हाथों 63 रन से हार का सामना करना पड़ा.
  • सीएसके के खिलाफ मैच में गुजरात की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही और कप्तान गिल पर एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं देने का आरोप लगा.
  • ये खिलाड़ी अकेले दम किसी भी टीम की गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का क्षमता रखता है. ये खिलाड़ी हैं तूफानी बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan).

दोनों  मैचों में नहीं मिली जगह

  • शाहरुख खान(Shahrukh Khan) एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन्हें मुंबई और चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में मौका नहीं दिया.
  • सीएसके के खिलाफ हुए मैच में शाहरुख की कमी ज्यादा खली.
  • सीएसके के खिलाफ गुजरात टाइटंस को जीत के लिए तेजी से रन बनाने की जरुरत थी लेकिन  जीटी के बल्लेबाज क्रीज पर संघर्ष कर रहे थे जबकि शाहरुख पेवेलियन में बैठ चुपचाप मैच देख रहे थे.
  • अगर शाहरुख होते तो गुजरात का इस मैच में बेहतर प्रदर्शन हो सकता था.

7.4 करोड़ में गुजरात ने खरीदा था

  • शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तमिलनाडु के तूफानी बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.
  • आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • उनके लिए आशीष नेहरा ने काफी मशक्कत की थी. गुजरात से पहले शाहरुख खान पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.
  • 2021 से 2023 के बीच 33 मैचों में शाहरुख ने 426 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.81 रहा है. लीग में उनके नाम 28 छक्के हैं.
  • पिछले सीजन उनका स्ट्राइक रेट 165.96 रहा है. इस बात का ध्यान भी शुभमन गिल (Shubman Gill) को रखना होगा.

ये भी पढ़ें- “19 नवंबर याद आ गया”, ट्रेविस हेड ने सिर्फ 18 गेंदों में फिफ्टी जड़कर काटा बवाल, भारतीय फैंस ने दिए गजब रिएक्शन