IND vs ZIM: गिल ने मैच से कुछ घंटे पहले किया प्लेइंग-XI का ऐलान, अभिषेक को दिया डेब्यू, तो रिंकू समेत ये खिलाड़ी बाहर 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shubman-gill-revealed-the-playing-xi-of-team-india-for-ind-vs-zim-1st-t20-against-zimbabwe

टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। भारतीय समयानुसार छह जुलाई को शाम साढ़े चार बजे पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है।

वहीं, IND vs ZIM टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। ओपनर से लेकर गेंदबाज तक किन खिलाड़ियों को मिलेगी अंतिम एकादश में जगह, इसके बारे में शुभमन गिल ने बताया है। तो आइए जानते हैं कि पहले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी नजर आएगी?

IND vs ZIM: शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी

  • जिम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम को भेज भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा कदम उठाया है। फ्यूचर स्टार्स तैयार करने के लिए बीसीसीआई ने यह दांव खेला है।
  • ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की नजर कप्तान शुबमन गिल से लेकर पूरी टीम पर रहने वाली है।
  • हालांकि, इससे पहले फैंस के दिलों में एक ही सवाल उठ रहा है कि IND vs ZIM टी20 सीरीज के लिए भारत की सलामी जोड़ी क्या होगी।वहीं, अब कप्तान शुभमन गिल ने खुद इसका खुलासा किया है।
  • उन्होंने बताया है कि पहले टी20 मैच में उनके साथ ओपनिंग के लिए 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आएंगे। छह जुलाई को खेले जाने वाले मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने इस बात का खुलासा किया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएगा ये खिलाड़ी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की मुख्य टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे को IND vs ZIM के लिए चुना गया था। लेकिन उन्हें स्वदेश लौटने में देरी होगी जिसकी वजह से उन्हें शुरुआती दो मैच से बाहर होना पड़ा।
  • ऐसे में मध्यक्रम और विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन की जगह किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, इस पर सवालिया निशान लगा हुआ था।
  • हालांकि, अब यह तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है। संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल रिप्लेस करेंगे। वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
  • तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड का आना तय है। इस बात की जानकारी भी शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दी है। चौथे नंबर पर रियान पराग के डेब्यू करने की संभावना जताई हुई है। छठे नंबर पर रिंकू सिंह के नाम पर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। क्योंकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि वो जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं या नहीं?
  • ऐसे में अगर वो पहले टी20 का हिस्सा नहीं बनते हैं तो जितेश शर्मा उनकी जगह उतर सकते हैं।

ऐसा होगा गेंदबाजी क्रम!

  • ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर का चयन हो सकता है। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।
  • वॉशिंगटन सुंदर टीम के अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज होंगे। उनके अलावा रवि बिश्नोई भी स्पिनर की भूमिका अदा करेंगे। बात के जाए तेज गेंदबाज की तो इस विभाग में खलील अहमद, आवेश खान और तुषार देशपांडे को जगह मिल सकती है।

पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, रियान पराग, ध्रुव जुरेल,  जितेश शर्मा/रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team abhishek sharma shubman gill Rinku Singh IND vs ZIM IND vs ZIM 2024