हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाते ही चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, बनने वाला है गुजरात का अगला कप्तान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hardik Pandya की होने जा रही है मुंबई इंडियंस में एंट्री, तो अब ये खिलाड़ी बनेगा गुजरात टाइटंस का कप्तान

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का शोरगुल भारतीय क्रिकेट के गलियारों में शुरू हो चुका है। जिसमें से सबसे बड़ी खबर ये है कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं। देर रात ईएसपीएन के हवाले से आई जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले ट्रेंड विंडो के द्वारा हार्दिक को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अब आईपीएल 2024 में गुजरात की कप्तानी कौन कर सकता है। एक भारतीय नाम इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है।

15 करोड़ में Hardik Pandya जुड़ेंगे मुंबई के साथ!

Hardik Pandya smashing Mumbai bowlers at the death

गुजरात टाइटन्स ने साल 2022 से इंडियन प्रीमियर में अपना पदार्पण किया था और नई नवेली टीं की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में दी। उस समय किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया होगा कि ये टीम अगले 2 सीजन में 2 फाइनल खेलेगी और 1 दफा चैंपियन भी बन जाएगी। लेकिन अब ये सिलसिला टूटता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि हार्दिक मुंबई इंडियंस में दोबारा शामिल होने के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार उनके बदले में मुंबई फ्रेंचाईजी गुजरात को 15 करोड़ रुपये दे देगी।

ये खिलाड़ी बन सकता है गुजरात का कप्तान

Gujarat Titans Gujarat Titans

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अलग होने के बाद बतौर कप्तान उनकी जगह भरने के लिए जो सबसे बड़ा नाम रेस में सबसे आगे हैं वो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का है। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को गुजरात अपने भविष्य के कप्तान के रूप में देख सकता है। मौजूदा समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक तो है ही, साथ ही क्रिकेट के सितारों की लिस्ट में भी शुमार हो चुके हैं। उनके अलावा राशिद खान (Rashid Khan) और केन विलियमसन (Kane Williamson) भी कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी को कप्तान बनाने का रिस्क फ्रेंचाईजी अक्सर कम ही उठाती है।

हार्दिक पंड्या का शानदार कप्तानी रिकॉर्ड

बिहार के इस लड़के से दुश्मनी निभा रहे हैं हार्दिक पांड्या! बेंच पर बैठे-बैठे बर्बाद हो रहा है करियर

बात की जाए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के कप्तानी के रिकॉर्ड की तो उन्होंने 31 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से 22 में उन्हें जीत मिली है जबकि 9 में मुंह की खानी पड़ी है। उनकी कप्तानी की सबसे बड़ी विशेषता है कि गुजरात ने 2 सीजन में 2 बार फाइनल मुकाबला खेला और 1 बार चैंपियन भी बनी। दूसरे फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा ने 2 गेंदों में 10 रन बनाकर ट्रॉफी छीन ली थी। देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कमी को पूरा करने के लिए गुजरात टाइटन्स किस खिलाड़ी पर दांव खेलती है।

यह भी पढ़ेंमोहम्मद शमी का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली, विवाद और कुछ दिलचस्प जानकारियां

hardik pandya Mumbai Indians IPL 2024