Mohammed Shami Biography
Mohammed Shami Biography

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय (Mohammed Shami Biography):

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद शमी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. शमी को रिवर्स स्विंग का एक्सपर्ट कहा जाता है. वे 145 km/h की गति से गेंदबाजी करते हैं.

मोहम्मद शमी जन्म और फैमिली (Mohammed Shami Birth and Family):

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारतीय पेसर मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोह के सहसपुर गांव में हुआ. उनका पूरा नाम उनका मोहम्मद शमी अहमद है. शमी के पिता तौसिफ अली अहमद, एक किसान थे और अपने समय में फास्ट बॉलिंग भी करते थे. उनकी मां का नाम अंजुम आरा है. मोहम्मद शमी चार भाई-बहन है और शुरुआती दिनों में सभी तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन शमी ही एकमात्र खिलाड़ी बने. शमी के पिता ने 2005 में 15 साल की उम्र में उनकी प्रतिभा को पहचाना और मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास ट्रेनिंग के लिए ले गए. जहां शमी ने क्रिकेट की बारिकियां सीखी और अपने पिता का सपना पूरा किया.

मोहम्मद शमी की शिक्षा (Mohammed Shami’s Education):

मोहम्मद शमी ने अमरोह प्राथमिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. शमी बहुत पढ़ा-लिखे नहीं है, वह सिर्फ दसवीं तक पढ़े हैं, क्योंकि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहता था.

मोहम्मद शमी बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी: 

मोहम्मद शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद
मोहम्मद शमी का उपनाम लालाजी
मोहम्मद शमी का डेट ऑफ बर्थ 03 सितंबर 1990
मोहम्मद शमी का जन्म स्थान अमरोह, उत्तर प्रदेश
मोहम्मद शमी की उम्र 33 साल
मोहम्मद शमी के पिता का नाम स्वर्गिय तौसिफ अली अहमद
मोहम्मद शमी की माता का नाम अंजुम आरा
मोहम्मद शमी के भाई का नाम मोहम्मद हजीब, दो और भाईयों के नाम ज्ञात नहीं
मोहम्मद शमी की बहन का नाम ज्ञात नहीं
मोहम्मद शमी की वैवाहिक स्थिति तलाकशुदा
मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम हसीन जहां
मोहम्मद शमी की बेटी का नाम आयरा शमी

मोहम्मद शमी का लुक (Mohammed Shamis looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 7 इंच
वजन लगभग 75 किलोग्राम

मोहम्मद शमी का शुरुआती क्रिकेट करियर:

उत्तर प्रदेश में जन्मे मोहम्मद शमी ने अपने राज्य की अंडर-19 टीम में जगह नहीं मिली तो कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी की सलाह पर कोलकाता चले गए और डलहौजी एथलेटिक क्लब में खेलने लगे. तब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिव देवव्रत दास ने शमी को मोहन बागान क्लब भेजा. शमी ने मोहन बागान क्लब में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की देखरेख में नेट्स पर शानदार खेल दिखाया और कोलकाता लीग में टाउन क्लब के लिए 40 से अधिक विकेट लिए. क्लब क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद शमी को बंगाल की रणजी टीम में खेलने का मौका मिल गया.

मोहम्मद शमी का घरेलू क्रिकेट करियर (Mohammed Shami’s Domestic Cricket Career):

अक्टूबर 2010 में मोहम्मद शमी ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 2010-11 में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में शमी ने अपने डेब्यू मैच में असम के खिलाफ 3 विकेट चटकाए. 10 फरवरी 2011 को ओडिशा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में शमी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में पदार्पण किया. जिसमें उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, 20 अक्टूबर 2010 को शमी ने असम के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया और चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. 2012 में शमी को घरेलू क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद भारत ए टीम में चुना गया. जून 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ 10 विकेट के लिए 73 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की. जिसके तुरंत बाद शमी को भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला.

मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर (Mohammed Shami’s IPL Career):

Mohammed Shami
Mohammed Shami

2013 में मोहम्मद शमी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. हालांकि, उस सीजन में, शमी कुछ खास नहीं कर पाये और अधिकांश मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे. जिसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2014 आईपीएल में मोहम्मद शमी को 4.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. शमी ने उस सीजन में 12 मैच खेले और सात विकेट लिए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 2015 सीजन के लिए भी बरकरार रखा. 2018 आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें फिर से खरीदा. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अगले सीजन में 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा और 2019 में टीम के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 2020 और 2021 में शमी ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्रमश: 20 विकेट और 19 विकेट लिए.

2022 आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने शमी को 6.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. उस सीजन, उन्होंने टीम के लिए 16 मैचों में 20 विकेट लिए और अपनी टीम को आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. शमी ने आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया और 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए.

मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mohammed Shami’s International Cricket Career):

वनडे क्रिकेट–

2013 में, घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में जगह बनाई. 6 जनवरी 2013 को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने अपना वनडे डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 9 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया. जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड चार मेडन ओवर फेंके. 2014 में शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज में 28.72 की औसत से 11 विकेट लिए. 2014 एशिया कप में शमी 50 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. उसी साल वह ICC वनडे इलेवन में चुने गए.

इसके बाद शमी ने 2015 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, जहां वह 17 विकेट लेकर चर्चा में आए. लेकिन घुटने की चोट के कारण शमी काफी समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे. 2 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपनी अंतिम वापसी की. 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर शमी ने 9 विकेट लेकर 100 वनडे खेलने वाले पहले भारतीय बन गए. इस दौरान शमी ने ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी जीता था. तब से शमी भारतीय वनडे टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं.

टेस्ट क्रिकेट–

मोहम्मद शमी ने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा डेब्यू मैच में पहले से ही सबसे अधिक है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया. जहां उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 6 विकेट लिए. 2014-15 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शमी को भारतीय टीम में चुना गया, जहां उन्होंने पांच पारियों में 15 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा थे. पहली पारी में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में वह अच्छा नहीं खेले. बाद में शमी को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियों में 11 विकेट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने पहली बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया. साथ ही, ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ शमी ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया. शमी ने जसप्रीत बुमराह के साथ साझेदारी करते हुए अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 56 रन बनाया.

टी20 क्रिकेट–

21 मार्च 2014 को मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर उमर अकमल के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया. बाद में शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और मैच खेला, जिसमें उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. लेकिन इसके लगभग दो साल के बाद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करने का मौका मिला. जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाये. बाद में वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेले, लेकिन सिर्फ दो विकेट लिए. उन्हें 2021 टी20 विश्व कप के लिए सितंबर 2021 में भारतीय टीम में शामिल किया गया था. जहां उन्होंने पांच मैचों में छह विकेट हासिल किए.

मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Mohammed Shami’s International Debut):

  • टेस्ट- 6 नवंबर 2013 बनाम वेस्ट इंडीज, कोलकाता
  • वनडे- 6 जनवरी 2013 बनाम पाकिस्तान, दिल्ली
  • टी20I- 21 मार्च 2014 बनाम पाकिस्तान, ढाका

मोहम्मद शमी का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Mohammed Shami’s Career Summary):

Mohammed Shami
Mohammed Shami

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट इकॉनोमी औसत सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 64 122 11515 229 3.31 27.71 6/56
वनडे (ODI) 101 100 4618 195 5.55 23.68 7/57
टी20 (T20) 23 23 477 24 8.94 29.62 3/15
आईपीएल (IPL) 110 110 2426 3411 8.44 26.86 4/11

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक
टेस्ट (Test) 64 89 750 56 11.9 74.63 0 0 2
वनडे (ODI) 101 48 220 25 7.85 83.01 0 0 0
टी20 (T20) 23 3 0 0 0.0 0.0 0 0 0
आईपीएल (IPL) 110 25 74 21 5.69 93.67 0 0 0

मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड (Mohammed Shami’s Records List):

  • मोहम्मद शमी ने 2013 में अपने पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 9 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा डेब्यू में सबसे ज्यादा है.
  • शमी सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
  • जनवरी 2019 में शमी सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने.
  • जून 2019 में, शमी विश्व कप मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने.
  • शमी के नाम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • दिसंबर 2021 में, वह सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.
  • जनवरी 2022 तक, शमी का वनडे इंटरनेशनल में करियर का 10वां सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है.
  • शमी के पास एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सर्वाधिक लगातार चार विकेट (3) लेने का रिकॉर्ड है.
  • 2022 में शमी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.
  • मोहम्मद शमी सबसे कम गेंदों में भारत के लिए 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

मोहम्मद शमी पसंद और नापसंद (Mohammed Shami’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम  ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन
पसंदीदा खाना बिरयानी
टीम के खिलाफ खेलना पसंद पाकिस्तान 

मोहम्मद शमी को प्राप्त अवॉर्ड (Mohammed Shami’s Awards):

2019 इंग्लैंड दौरे पर मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
2018-19 पोली उमरीगर अवॉर्ड
2019 विजडन इंडिया अल्मनेक क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2023 आईपीएल पर्पल कैप

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- मोहम्मद सिराजजसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

मोहम्मद शमी की शादी (Mohammed Shami’ Marriage):

Mohammed Shami With his Ex-Wife
Mohammed Shami With his Ex-Wife

साल 2014 में, मोहम्मद शमी ने एक मॉडल और आईपीएल में चीयर लीडर हसीन जहां से शादी रचाई थी. 2015 में इस जोड़े ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम आयरा शमी है. लेकिन 2018 में, हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों अलग हो गए. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां का लव मैरिज था. शमी और जहां की पहली मुलाकात 2012 में हुई थी. उस समय जहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का चीयरलीडर थीं. शमी को पहली नजर में ही जहां से प्यार हो गया. फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे रिश्ता प्यार में बदल गया. जिसके बाद शमी और जहां 6 जून 2014 को शादी के बंधन में बंध गए.

हसीन जहां ने शादी के बाद मॉडलिंग और प्रोफेशनल लाइफ छोड़ दिया. फिर 2018 में दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा, प्रताड़ना और मैच फिक्सिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद से दोनों अलग-अलग रहने लगे, जिससे मामला कोर्ट तक पहुंच गया. जहां ने 10 लाख रुपये का मासिक गुजारा भत्ता की मांग की. हालांकि, दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने हसीन जहां को 1.30 लाख रुपये का मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया.

मोहम्मद शमी की नेटवर्थ (Mohammed Shami’s Net worth):

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अक्सर अपनी गेंदबाजी और व्यक्तिगत जीवन को लेकर चर्चा में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी का कुल नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये है. बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल और विज्ञापनों से शमी खूब पैसा कमाते हैं. शमी को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड A वाले खिलाड़ियों में रखा है, जो उन्हें प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये की सैलरी देती है. वहीं, आईपीएल में शमी को गुजरात टाइटंस से 6.25 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. साथ ही, शमी ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करते हैं. वह करीब 12 से 15 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी के मालिक हैं. 2015 में उन्होंने फॉर्म हाउस खरीदा था, जहां उन्हें अक्सर प्रैक्टिस करते देखा जाता है. शमी के पास अलीनगर में एक आलीशान घर भी है.

मोहम्मद शमी की कुल सम्पत्ति (Net worth) लगभग 50 करोड़ रुपये
सालाना आय (Annual Income) लगभग 15 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी 5 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस 15 लाख  रुपये
वनडे मैच फीस 6 लाख  रुपये
टी20 मैच की फीस 3 लाख  रुपये
आईपीएल 6.25 करोड़ रुपये

मोहम्मद शमी ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Mohammed Shami Brand Endorsements):

  • Stanford
  • Nike
  • OctaFX
  • Blitspools

मोहम्मद शमी कार कलेक्शन (Mohammed Shami Car Collection):

मोहम्मद शमी को क्रिकेट के अलावा कारों का भी शौक है. उनके पास कई महंगी और लग्जरी कारों का कलेक्शन है. इनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जैगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार और टोयोटो फॉर्चूनर जैसी कारें मौजूद हैं. साथ ही उनके पास कई बाइक्स भी हैं.

कार  कीमत
जगुआर एफ-टाइप 1 करोड़ रुपये
बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज 65 लाख रुपये
ऑडी 55 करोड़ रुपये
टोयोटा फॉर्च्यूनर 40 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 3.5 लाख रुपये

मोहम्मद शमी से जुड़े विवाद (Mohammed Shami’s Controversy):

  • घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार को लेकर एफआईआर:

मार्च 2018 में, मोहम्मद शमी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 498 A, 323, 307, 376, 506, 328, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी. जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, हत्या का प्रयास, जहर देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगाये थे, जबकि शमी के बड़े भाई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. शमी ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ये एक साजिश थी, जो उन्हें क्रिकेट से दूर करने के लिए लगाई गई थी. इन आरोपों के बाद बीसीसीआई ने शमी को अपनी राष्ट्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया था. उसकी पत्नी ने यह भी कहा कि शमी ने मैच फिक्सिंग की थी. बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने इसकी जांच की और 22 मार्च को बोर्ड ने शमी को भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त करते हुए उनका राष्ट्रीय अनुबंध फिर से बहाल कर दिया.

वहीं, 2 सितंबर 2019 को अलीपुर की एक अदालत ने शमी को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तारी वारंट दिया गया. उन्हें भारत लौटने के बाद 15 दिन का समय दिया गया. लेकिन 9 सितंबर को जिला अदालत ने वारंट पर रोक लगा दी, क्योंकि जिस कोर्ट ने वारंट जारी किया था वह आरोप पत्र दाखिल करने के बाद अदालत में पेश होने के लिए समन देने में विफल रही.

  • ऑनलाइन ट्रॉलिंग का शिकार: 

अक्टूबर 2021 में, मोहम्मद शमी, जो उस समय भारत के एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी थे, एक ऑनलाइन ट्रोलिंग कैंपेन का शिकार हो गए. भारत की हार के बाद, उन्हें सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ा, जिनमें से अधिकांश इस्लामोफोबिक थे. पाकिस्तान 2021 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान वह भारत के सबसे महंगे गेंदबाज थे और मैच के दौरान 43 रन लुटाये थे. तब शमी के दुर्व्यवहार के बाद कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने सार्वजनिक रूप से उसका समर्थन किया, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे, जो विशेष रूप से शमी को मिले दुर्व्यवहार की इस्लामोफोबिक रूप से चर्चा की.

मोहम्मद सिराज से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Mohammed Siraj’s Interesting Facts):

    • भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोह के सहसपुर गांव के एक मुस्लीम परिवार में हुआ था.
    • शमी के पिता तौसीफ अली एक किसान थे और अपने जमाने में एक तेज गेंदबाज हुआ करते थे. वह अपने परिवार के चार भाइयों में से एक हैं और वे सभी एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन शमी ही ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने.
    • 2005 में, शमी के पिता को उनकी गेंदबाजी क्षमताओं के बारे में पता चला और वे उन्हें क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास प्रशिक्षित करने के लिए अपने गांव से 22 किमी दूर मुरादाबाद ले गए. तब, शमी केवल 15 साल के थे.
    • मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलते हैं. 
    • शमी ने भारत के लिए डेब्यू किया तो उन्हें शमी अहमद के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में पता चला कि उनका सही नाम मोहम्मद शमी है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शमी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ”मुझे नहीं पता कि मेरे नाम पर ये पूँछ कैसे पड़ी. मैं मोहम्मद शमी हूं, शमी अहमद नहीं.”
    • शमी ने 6 जनवरी 2013 को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. पहले मैच में शमी ने 9 ओवर फेंके, जिसमें 4 ओवर मेडन थे. इसी के साथ अपने डेब्यू मैच 4 या उससे ज्यादा ओवर मेडन फेंकने वाले शमी भारत के पहले गेंदबाज बने.
    • 2013 में ही शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 47 रन देकर पांच विकेट लिए और अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वह अपने पदार्पण टेस्ट में फाइफ़र लेने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज बने.
    • 2015 विश्व कप में सात मैचों में 17.29 की औसत से 17 विकेट लेकर शमी भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे.
    • शमी ने पहली बार 2011 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला, हालांकि, उन्होंने केवल कुछ ही मैच खेले. लेकिन अगले दो सालों के लिए उन्हें बरकरार रखा गया.
    • मोहम्मद शमी के नाम भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने यह कारनामा 56 वनडे मैचों में किया है.
    • शमी ने 6 जून 2014 को अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड हसीन जहां से शादी की. इस जोड़े को जुलाई 2015 में एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने आयरा शमी रखा.
    • मार्च 2018 में, मोहम्मद शमी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद यह मामला अदालत पहुंचा और दोनों अलग हो गए.

मोहम्मद शमी की पिछली 10 पारियां (Mohammed Shami’s last 10 Innings):

मैच फॉर्मेट विकेट तारीख
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 1/47 19 नवंबर 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय 7/57 15 नवंबर 2023
नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय 0/41 12 नवंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय 2/18 05 नवंबर 2023
श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय 5/18 02 नवंबर 2023
इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय 4/22 29 अक्टूबर 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय 5/54 22 अक्टूबर 2023
इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय 30 सितंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 1/39 24 सितंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 5/51 22 सितंबर 2023

हमें पूरी उम्मीद है कि आपकोमोहम्मद शमी का जीवन परिचय (Mohammed Shami’s Biography in Hindi)  पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

FAQs:

Q. मोहम्मद शमी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

A. मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश में हुआ था.

Q. मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम क्या है?

A. हसीन जहां

Q. मोहम्मद शमी की उम्र कितनी है?

A. 33 वर्ष

Q. मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति कितनी है?

A. मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये है.

Q. मोहम्मद शमी के कितने बच्चे है?

A. मोहम्मद शमी की एक बेटी है जिसका नाम आयराह शमी है.

Q. मोहम्मद शमी की बॉलिंग स्पीड कितनी है? 

A. मोहम्मद शमी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंजबाजी करते हैं.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य