धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी होंगे। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से वह टीम इंडिया के बल्लेबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे। ऐसे में फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें होंगी और सभी की निगाहें उन पर होंगी। लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के इक्के साबित नहीं होंगे। क्योंकि 23 वर्षीय बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत को विश्वकप जीता देगा। भारत में इस खिलाड़ी के आंकड़े कमाल के रहे हैं।
Virat Kohli की जगह इस खिलाड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 5 सितंबर को पहला मुकाबला खेला जाना है। इस सीजन की मेजबानी भारत करेगा, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों के पास टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका होगा। वैसे तो विश्व कप 2023 के मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को माना जा रहा है, लेकिन टीम में 23 साल का एक खिलाड़ी ऐसा भी होगा जो अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को यह मार्की टूर्नामेंट जिताएगा। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज शुबमन गिल हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Virat Kohli को छोड़ देंगे पीछे
दरअसल, इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा और शुभमन गिल का घर में प्रदर्शन कमाल का रहा है। भारतीय पिचों पर वह हमेशा धमाल मचाते हुए नजर आए हैं। भारत में अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो या आईपीएल सब में ही वह कमाल की बल्लेबाजी करते दिखाई दिए हैं। इसलिए वह विश्व कप 2023 में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। शुभमन गिल के भारत में आंकड़े शानदार रहे हैं। 26 मुकाबलों की 32 पारियों में उन्होंने 1323 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और तीन अर्धशतक देखने को मिले।
इन मैचों को खेलते हुए उनका औसत 45.62 का रहा। वहीं, अगर सिर्फ 50 ओवर के क्रिकेट की बात करें तो इसके 12 मुकाबले उन्होंने भारत में खेले हैं। इसमें उन्होंने 64 की औसत से 704 रन जड़े हैं। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शुभमन गिल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को विश्वकप जीता सकते हैं। हालांकि, दर्शकों को विराट कोहली (Virat Kohli) से भी प्रभावशाली पारी की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा