WTC फाइनल में खराब बल्लेबाजी के बाद अब आईसीसी ने शुभमन गिल को दिया खास सम्मान

author-image
Sonam Gupta
New Update
पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी, शुभमन गिल कर सकते हैं जल्द ही टीम इंडिया व केकेआर की कप्तानी

न्यूजीलैंड के हाथों भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के हाथों से ट्रॉफी भी निकल गई। महामुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill बल्ले से तो कुछ खास योगदान नहीं दे सके, मगर उनके द्वारा लिया गया एक कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अब आईसीसी ने गिल के उस कैच को 'प्ले ऑफ द मैच' चुना है और उन्हें इसके लिए अवॉर्ड दिया गया है।

Shubman Gill को दिया अवॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill पिछले कुछ वक्त से लय में नजर नहीं आ रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गिल ने पहली पारी नें 28 व दूसरी पारी में 8 रन पर आउट हो गए। लेकिन इस बीच उन्होंने एक ऐसा कैच लिया, जो चारों ओर छा गया।

शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी की गेंद पर रॉस टेलर का जबर्दस्त कैच लपका था। टेलर ने शमी की गेंद पर ड्राइव खेला था और कवर्स पर खड़े शुभमन गिल ने फुल लेंग्थ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया था। आईसीसी ने उस कैच का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल?

Shubman Gill

Shubman Gill ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 259 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद गिल का बल्ला आउट ऑफ फॉर्म हो गया है। घरेलू इंग्लैंड सीरीज में वह 4 मैचों में सिर्फ 119 रन ही बना सके थे। जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह दोनों पारियों में कुल 36 रन ही बना पाए। तो अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे  हैं कि गिल को शायद ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिल सके।

यदि कप्तान विराट कोहली गिल के विकल्प के बारे में सोचते हैं, तो उनके पास केएल राहुल व मयंक अग्रवाल का विकल्प मौजूद है। दोनों खिलाड़ी बेंच पर हैं, मगर अब माना जा रहा है कि गिल की जगह मयंक को मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा।

टीम इंडिया शुभमन गिल मयंक अग्रवाल भारत बनाम इंग्लैंड