shubman gill gave statement on the news of being ignored in t20 world cup 2024

Shubman Gill: जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमेटी भारतीय क्रिकेट टीम को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है. मेगा ईवेंट के लिए भारतीय टीम में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

हालिया खबरों और रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी टूर्नामेंट के लिए युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है. ऐसे में युवा स्टार खिलाड़ी ने इन सभी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सनसनीखेज बयान दिया है. पहले उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं?

नजरअंदाज किए जाने की खबरों पर Shubman Gill ने दिया बयान दिया

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है.
  • वहीं आईपीएल 2024 में पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को नजरअंदाज कर दिया गया है.
  • लेकिन युवा स्टार खिलाड़ी ने अपना समर्थन किया है और कहा है कि वह मार्की टूर्नामेंट खेलने के हकदार हैं. उन्होंने अपने आईपीएल 2023 के प्रदर्शन का भी जिक्र किया है.

यह मेरे साथ अन्याय होगा- शुभमन गिल

मीडिया से बात करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा,

“टीम में जगह पाने के लिए मैं निश्चित तौर पर खुद को सपोर्ट करता हूं. पिछले सीजन में 900 रन बनाने के बाद अगर मैं खुद को सपोर्ट नहीं करूंगा तो मुझे नहीं लगता कि वो रन बनाने का कोई फायदा है. हर किसी का सपना होता वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व का मेरा भी है. अगर मैं सोचता हूं तो टी20 विश्व कप के बारे में और उस तरीके से खेलने के बारे में. तो मुझे चुना जाना चाहिए. मेरे और गुजरात के साथ ये अनुचित होगा.”

गिल ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा बनाए थे रन

  • मालूम हो कि आईपीएल 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से आग देखने को मिली थी.
  • आईपीएल 2023 में गिल ने तीन शतकों के साथ 890 रन बनाए और कैश-रिच टूर्नामेंट के 2023 सीज़न में टॉप रन-स्कोरर में से एक थे.
  • लेकिन मौजूदा सीजन में उनके बल्ले में उतनी धार नहीं दिख रही है, जितनी पिछले सीजन में देखने को मिली थी. मौजूदा सीजन में उन्होंने 38.00 की औसत और 146.15 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 304 रन बनाए हैं.

यशस्वी और गिल के बीच फंसा पेच!

  • इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों की मानें तो चयनकर्ताओं को यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
  • खासकर चयन में यशस्वी और गिल को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है. क्योंकि दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं.
  • आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक के साथ फॉर्म में जोरदार वापसी की और 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले मार्की टूर्नामेंट के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री के लिए कितने भी रन बना ले यह खिलाड़ी, फिर भी किसी कीमत पर नही मिलेगा टीम इंडिया में मौका