भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार डेब्यू किया था। मगर इसके बाद बल्लेबाज लय खो बैठा है और WTC फाइनल में भी गिल टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। इसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही हैं। लेकिन इस बीच भारत के पूर्व चयनकर्ता गगन खोड़ा ने कहा है कि गिल, वीवीएस लक्ष्मण जैसे खेलते हैं, इसलिए उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए।
Shubman Gill को मध्य क्रम में करनी चाहिए बल्लेबाजी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने WTC फाइनल में निराशानजक प्रदर्शन किया। मगर अब भारत के पूर्व चयनकर्ता गगन खोड़ा का मानना है कि गिल, वीवीएस लक्ष्मण की तरह हैं। इसलिए उन्हें मध्य क्रम में खेलना चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा,
"शुभमन गिल एक सलामी बल्लेबाज नहीं हैं। वो वीवीएस लक्ष्मण की तरह हैं और उन्हें मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करना चाहिए। भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल का चयन करना चाहिए था जिनके केवल दो ही मैच खराब गए थे। यहां तक कि पृथ्वी शॉ को भी ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक खराब मैच के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। भारतीय टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज या फिर तेज गेंदबाज को शामिल कर सकती थी जो बैटिंग कर सके। शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी इसके लिए एकदम परफेक्ट थे।"
आकाश चोपड़ा ने भी कही थी ये बात
पूर्व चयनकर्ता गगन खोड़ा से पहले आकाश चोपड़ा ने भी Shubman Gill की ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि गिल 10-15 साल क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन बतौर ओपनर नहीं। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा था कि,
"शुभमन गिल 10-15 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे, लेकिन शायद ओपनर के तौर पर ना खेल पाएं। उन्होंने आगे कहा कि, जैसे-जैसे शुभमन गिल का करियर आगे जाएगा वो और नीचे बल्लेबाजी करने आएंगे और मुझे ऐसा लगता है कि तीसरे या फिर चौथे नंबर पर वो सेटल हो सकते हैं।"
Shubman Gill को किया जा सकता है ड्रॉप
Shubman Gill ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 3 मैचों में 259 रन बनाए थे। मगर इसके बाद जब इंग्लैंड के खिलाफ वह 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करने उतरे, तो उनका बल्ला नहीं चला और वह 4 मैचों में 119 रन ही बना सके थे।
इसके बाद वह WTC फाइनल में गिल पहली पारी में 28 व दूसरी पारी में 8 रन पर ही आउट हो गए। जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ड्रॉप किया जा सकता है और मयंक अग्रवाल व केएल राहुल को मौका मिल सकता है।