Shubman Gill: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत की है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में मेहमान कंगारू टीम को 5 विकेट से हरा दिया . भारत की जीत में सभी खिलाड़ियों ने बराबर योगदान दिया.
हालांकि, जिस खिलाड़ी ने महफिल लूटी वह शुभमन गिल (Shubman Gill) थे. युवा ओपनर ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जड़ा. इस अर्धशतक के साथ युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है.
Shubman Gill ने 37 गेंदों में अर्धशतक लगाया
एशिया कप 2023 के बाद भी शुभमन गिल (Shubman Gill) का शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 121 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी इस युवा खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. आपको बता दें कि गिल ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे गिल ने 14वें ओवर में मैथ्यू शॉट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
बाबर आजम की बराबरी
इस अर्धशतक के साथ ही युवा भारतीय खिलाड़ी ने 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ी इस साल अब तक 8-8 अर्धशतक लगा चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill)ने इस साल वनडे में 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 70.37 की अविश्वसनीय औसत के साथ 1126 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं. बाबर आजम ने 2023 में 16 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.
Shubman Gill ने 74 रन की पारी खेली
अगर ओवरऑल शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारी की बात करें तो युवा खिलाड़ी ने सिर्फ 63 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान गिल ने 6 चोक और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 50 ओवर में 276 रन पर आउट हो गई.
डेविड वॉर्नर ने 53 गेंदों में 51 रन, जोश इंगलिस ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए और शानदार जीत हासिल की. भारत की जीत में गिल 74, गायकवाड़ 71, केएल राहुल नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव 50 ने अहम भूमिका निभाई.