VIDEO: वेस्टइंडीज की सरजमीं पर शुभमन गिल ने जमाई महफिर, 150 रन पर ढेर हुई मेजबान को चिढ़ाते हुए किया जमकर डांस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shubman Gill dances fiercely while teasing West Indies in ind vs wi 1st test video goes viral

Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जा रहा है. इस मैच में मेज़बान टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. हालांकि वेस्टइंडीज़ टीम पहली पारी में ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. मैच में अब तक भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिला है. भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज़ के 9 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा चुकी थी, तब मैदान पर फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो मेजबान टीम को चिढ़ाते हुए जमकर ठुमके लगा रहे हैं.

Shubman Gill ने मैदान पर लगाए ठुमके

Shubman Gill

इस मैच में वेस्टइंडिज़ के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर से निराश किया. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं जड़ सका .जिसके कारण वेस्टइंडीज़ की टीम 150 रन पर ही ढेर हो गई. हालांकि जब वेस्टइंडीज़ टीम के 9 बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे, तब मैदान पर फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मेजबान को चिढ़ाते हुए डांस किया. इस दौरान वो अपने हाथों को उठाए कमर को लचकाते हुए नज़र आए. उनका ये डांस का वाकया कैमरे में कैद हो गया. जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

Shubman Gill पर होंगी नज़रें

Shubman Gill

आईपीएल 2023 में बवाल मचाने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के आगे घुटने टेक दिए थे. उन्होंने दोनों पारियों में निराश किया था. अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शुभमन गिल (Shubman Gill) से ज्यादा उम्मीदें होंगी. वे इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में

WI vs IND

वेस्टइंडीज़ को 150 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया इस मैच में मज़बूत स्थिति में दिखाई दे रही है. टीम के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाज़ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया इस मैच में 80 रन बल्लेबाज़ी कर रही है. रोहित शर्मा 65 गेंदों में 30 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल 73 गेंद में 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india shubman gill WI vs IND