Shubman Gill: शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 119 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया बांग्लादेश पर आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रही।
एक तरफ गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा तो दूसरी तरफ उनके एक करीबी खिलाड़ी ने भी शतक जड़ा। उनका शतक इतना शानदार था कि उनकी बल्लेबाजी ने उनकी टीम की इज्जत बचा ली। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Shubman Gill के करीबी खिलाड़ी ने जड़ा शतक
आपको बता दें कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill )करते हैं। उनकी कप्तानी में तमिलनाडु के सी सुदर्शन खेलते हैं। सुदर्शन का इस साल सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आईपीएल हो या काउंटी क्रिकेट, उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाया है। अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी ऐसा ही कहर बरपाया है।
साई सुदर्शन ने खेली तूफानी पारी
साई सुदर्शन ने इंडिया ए के खिलाफ शतक जड़ा। उन्होंने दूसरी पारी में 111 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में कुल 12 चौके शामिल थे। हालांकि, वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए। नतीजतन, इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी का यह मैच 137 रनों से जीत लिया। लेकिन उनकी पारी ने इंडिया सी के लिए दलीप ट्रॉफी में काफी सम्मान बचा लिया।
क्योंकि उनका शतक उस समय आया, जब टीम के ज्यादातर बल्लेबाज निजी स्कोर पर पवेलियन लौट रहे थे। लेकिन साई सुदर्शन जमीन पर पैर जमाकर अंगद की तरह बल्लेबाजी करते रहे हैं। यही वजह है कि शुभमन गिल (Shubman Gill ) की कप्तानी में आईपीएल में खेलने वाले इस खिलाड़ी की पारी ने सभी का ध्यान खींचा है।
साई सुदर्शन को मिल सकता फायदा
हालांकि, इससे पहले खेली गई पारियों में साई सुदर्शन का बल्ला ज्यादा कमाल नहीं कर पाया था। उनका बल्ला फ्लॉप रहा। लेकिन हाल ही में खेली गई 111 रनों की पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ने वाला है। साथ ही इस बात की पूरी संभावना है कि उनके इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं की नज़र खींची होगी, जिसका फ़ायदा उन्हें आगामी मैचों में भारत के लिए टीम में चुने जाने से मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : साई सुदर्शन ने CSK की कुटाई कर रचा इतिहास
ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर के चेले ने दलीप ट्रॉफी में काटा बवाल, 5 गेंदों में ऋतुराज-सुदर्शन का किया शिकार, टीम इंडिया में एंट्री तय!