New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/Z6oSF9ktY5eoJ4BsrPt9.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Shubman Gill: भारतीय टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। लेकिन इससे पहले युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने (Shubman Gill) एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाकिस्तान टीम को घमंड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना होने से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 3-0 से जीत हासिल की। इस बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे थे। वहीं, अब उन्हें अपने इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें शुभमन गिल को तगड़ा फायदा हुआ।
आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) टॉप-1 पर आ गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर उन्होंने इस पायदान पर कब्जा किया। IND vs ENG वनडे सीरीज से पहले वह दूसरे स्थान पर मौजूद थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने नंबर-1 का ताज पहन लिया। रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे पायदान के मालिक है। बात की जाए वनडे में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग तो इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान आग़ा ने लंबी छलांग लगाई है।
India’s prolific batter and Sri Lanka’s ace spinner the big winners in the latest ICC Men’s Player Rankings ahead of the #ChampionsTrophy 🏏https://t.co/rUB3vR3dxh
— ICC (@ICC) February 19, 2025
सलमान आग़ा ने 23 स्थान ऊपर छलांग लगाकर 15वें पायदान पर कब्जा कर लिया है। उनके अलावा आयरलैंड के कर्टिस कैम्पर ने 13 पायदान ऊपर छलांग लगाई है। वह 11वें नंबर पर चले गए हैं। टॉप-1 की बात की जाए तो इस पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का कब्जा है। पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15वें नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले वह 21वें स्थान पर काबिज थे। शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर को भी बल्लेबाजों की रैंकिंग फायदा हुआ है। उनकी टॉप-10 में एंट्री हो गई है। IND vs ENG सीरीज में बल्ले से जलवा बिखरकर वह नौवें स्थान पर पहुँच गए।
यह भी पढे: IND vs BAN मुकाबले के लिए भारत के 3 पेसर्स के नाम आए सामने, यही होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से आई बहुत बड़ी अपडेट, रोहित-गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को बाहर करने का किया फैसला