चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से आई बहुत बड़ी अपडेट, रोहित-गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को बाहर करने का किया फैसला
Published - 19 Feb 2025, 07:11 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान चुना गया है. उनके नेतृत्व में यह पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा. उनके कंधों पर भारत को चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं पर्दे के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बड़ा किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे. वहीं बता दें कि भारत को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. लेकिन, उससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि वरूण चक्रवर्ती बाहर हो सकते हैं.
वरुण चक्रवर्ती को Rohit Sharma कर सकते हैं बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/GVDXOfYkiS1UgYguUchu.png)
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए वनडे और टी20 में अपना फिरकी का जादू दिखाया. जिसकी वजह से गौतम गंभीर ने उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेजेस्ट किया. जिसकी वजह वरूण का आनन-फानन में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में शामिल कर लिया गया. लेकिन, चक्रवर्ती के टीम में शामिल किए जाने के बाद कई बड़ा सवाल उठे.
उन्हें टीम में 5वें स्पिनर्स के रूप में क्यों शामिल किया गया. क्या उनकी जगह एक फास्ट ऑल राउंडर टीम में अर्जेस्ट किया जाना चाहिए था. लेकिन, ऐसे में सवाल यह कि क्या वरूण चक्रवर्ती प्लेइंग-11 में चुने जा सकते हैं. वहीं अगर खेल पंड़ितों की माने तो वह बाहर हो सकते हैं. वरूण की एकादश में जगह बनती नहीं दिख रही है.
इस वजह से प्लेइंग-11 में फिट नहीं हो पाएंगे चक्रवर्ती
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वरूण चक्रवर्ती को बेंच गर्म करवा सकते हैं. क्योंकि, बतौर स्पिनर गेंदबाज उनकी जगह एकदाश में बनती नहीं दिख रही है. मुख्य स्पिनर गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव को चुना जा सकता है, जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी में मुख्य किरदार अदा कर सकते हैं.
हालांकि यह देखना भी दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव के साथ जाते हैं या फिर मिस्ट्री स्पिनर को तव्वजो देते हैं. बूता दें किसी बल्लेबाज को मिस्ट्री को पढ़ पाना आसान नहीं होता है. हमने पूर्व में देखा है कि वरूण ने साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
Tagged:
Champions trophy 2025 Varun Chakaravarthy Gautam Gambhir Rohit Sharma