''अंग्रेजों से वसूला सूद समेत लगान...", शुभमन गिल ने धुंआधार इंग्लैंड की धुलाई कर ठोका तूफानी शतक, तो फैंस ने की खूब तारीफ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का विकराल रूप देखने को मिला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की. तीसरे वनडे में सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दिया शतक...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
 Shubman Gill ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ठोका तूफानी शतक, X पर खुशी से झूम उठे भारतीय फैंस

Shubman Gill ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ठोका तूफानी शतक, X पर खुशी से झूम उठे भारतीय फैंस Photograph: (Google Images)

भारत और इंग्लैंड (IND vsENG) के बीच अहमदाबाद में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा 1 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. लेकिन, उनके जोड़ीदार शुभमन (Shubman Gill) ने कमाल कर दिया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बॉलिंग यूनिट को साधारण साबित कर दिया और आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस प्रिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Shubman Gill ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ठोका शतक 

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज शुभमन (Shubman Gill) जबरदस्त लय में दिखे. उन्होंने पहले मैच में 87 और दूसरे मुकाबले में 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गिल नहीं रूके. तीसरा वनडे उनके होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेला गया. इस मैदान के कोने-कोने से अच्छी तरह से वाकिफ है. आईपीएल में इस मैदान में काफी रन बनाए हैं. तो भला ऐसा में इंग्लैंड के खिलाफ कहां चूकने वाले थे. उन्होंने आक्रमाक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के गेंदबाजों की तबीयत से कुटाई की.

शुभमन गिल ने मात्र 95 गेंदों में अपनमा शतक पूरा. हालांकि, वह 102 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. भारतीय फैंस ने गिल की एक्स पर जमकर तारीफ की. 

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

 

यह भी पढ़ें: "गरम करके ठंडा छोड़ दिया", रोहित शर्मा ने शतक के बाद बनाया 1 रन, तो फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

shubman gill Ind vs Eng