IND vs NZ: भारत 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रही 3 मैचों की मेहजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. दोनों टीमें में बुधवाको बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. पहले टेस्ट से स्टार बल्लेबाज बाहर सकता है. टीम फिजियों उस खिलाड़ी को फीट करने में लगे हुए हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....
IND vs NZ: ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले मैच बुधवार यानी 16 अक्टूबर से शुरु हो रहा है. दोनों इस टेस्ट के लिए बेगलुरु पहुंच चुकी है. लेकिन, खबर यह कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट की माने तो गिल गर्दन में अकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. लेकिन, डॉक्टर की टीम उन्हें फीट करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. फिलहाल बीसीसीआई की ओर से अभी कोई पुष्टी नहीं की गई है. सुत्रों की माने तो कल शुभमनल उपलब्धता को लेकर निर्णय लिया जाएगा कि उनकी तबीयत में सुधार या नहीं.
Shubman Gill's availability for the first Test against New Zealand will be made tomorrow due to a stiff neck. (RevSportz). pic.twitter.com/0irh0Su9K5
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 15, 2024
शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के लिए ओपन करते हैं. लेकिन, यशस्वी जायसवाल की वजह से उन्हें मध्य क्रम में डिमोट कर दिया है. टेस्ट में चेतेश्वप पुजारा की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल को नबंर-3 पर बैटिंग करने के लिए भेजा रहा है. उन्होंने इस पोजिशन पर साल 2021 से लेकर साल 2024 तक 12 मुकाबलों की 21 पारियों में 43.44 की औसत से 782 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.
सरफराज खान या ध्रुव जुरेल को मिल सकती है जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट तकर शुभमन गिल (Shubman Gill) पूरी तरह से फीट नहीं हो पाते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह मध्य क्रम में सरफराज खान या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को एकादश में शामिल कर सकते हैं. दोनो खिलवड़ी टेस्ट में गिल की तरह शानदार बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं. इंग्लैंड के खिलाप डेब्यू सीरीज में कमाल की बैटिंग की थी.
यह भी पढ़े: Shubman Gill होंगे बाहर, तो भारत को मिला ओपनर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह