Shubman Gill: टीम इंडिया (Team India) को नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरा करना है. जहां भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वाली चयन सीमित जल्द ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है. उससे पहले क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए उत्साहित है कि किन प्लेयर्स को इस दौरे पर चुना जा सकता है. आइए जानते हैं भारत के संभावित दल के बार में....
जल्द हो सकता है Team India का ऐलान
भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के स्क्वाड पर सभी की निगाहें टीकी हुई है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हेड कोच गौतम गंभीर से मुलाकात कर इस सीरीज में सिलेक्ट किए जाने वाले प्लेयर्स को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इन दिनों टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में वयस्त है. सूत्रों माने तो 8 नवंबर से लेकर 15 नवंबर के बीच इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ सकता है.
सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकमार यादव टी20 में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद इस प्रारूप में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान नियुक्त किया गया. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने यादव को बांग्लादेश के विरुद्ध भी कैंप्टेन चुना. इन दोनों टी20 सीरीज में भारत को सूर्या की कप्तानी में जीत मिली. वही बतौर कप्तान अफ्रीका के खिलाफ यादव का यह पहला विदेशी दौरा होगा. इस दौरै पर भी उनकी पूरी कोशिश होगी कि टीम को चैंपियन बनाया जाए.
ईशान की वापसी तो Shubman Gill हो सकते हैं बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को चुना गया था. जिसमें कई प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. नितीश रेड्डी और मयंक यादव ने डेब्यू सीरीज में कमाल कर दिया. इन दोनों खिलाड़ियों को अफ्रीका दौरे पर भी चुने जाने की संभावना है. वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी हो सकती है.
जबकि सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को देखा जा सकता है. संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली थी. जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस दौरे पर आराम दिया जा सकता है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ईशान किशनवाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह,
यह भी पढ़े: कॉमेंट्री कर रहे ये 3 भारतीय दिग्गज भी खेलेंगे IPL 2025, औने-पौने भाव में फ्रेंचाईजी लगाएगी बोली