10 मिनट में बदल गई एशिया कप 2023 की टीम, रोहित शर्मा की जिद पर ये फ्लॉप खिलाड़ी अचानक हुआ शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
10 मिनट में बदल गई Asia Cup 2023 की टीम, रोहित शर्मा की जिद पर ये फ्लॉप खिलाड़ी अचानक हुआ शामिल

Asia Cup 2023: हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने वाला एशिया कप 2023 के आगाज़ में अब चंद दिनों का फासला रह गया है. मेगा इवेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के मैदान पर करने वाली है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 21 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि टीम इंडिया का स्क्वाड केवल 10 मिनट में पूरी तरह बदल गया. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, जानिए इस लेख में

10 मिनट में बदल गई टीम इंडिया

Team india

दरअसल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का ऐलान 21 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे होना था. इस दौरान एक बड़े ब्रॉडकास्टर चैनल ने 1: 26 मिनट में टीम इंडिया के स्क्वाड को दिखा दिया. लेकिन चैनल जल्दबाज़ी में भारत के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम लिखना भूल गया. इसके बाद एशिया कप 2023 में शुभमन गिल की न होने की खबर इंटरनेट पर फैल गई. हालांकि जब अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का ऐलान किया, तब चैनल ने शुभनन गिल का नाम जोड़ दिया था.

शुभमन गिल के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हाल ही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई.टेस्ट वनडे और टी-20 सीरीज़ में निराश प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 टेस्ट मैच में 45 रन बनाए थे, जबकि तीन वनडे मैच में 126 रन बटोरे, इसके अलावा 5 टी-20 मैच में उन्होंने 102 रनों का योगदान दिया था.

कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

Tilak Varma

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें शुभमन गिल के साथ-साथ तिलक वर्मा का भी नाम शामिल हैं. वहीं इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई हैं. उन्हें भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि अजीत अगरकर के मुताबिक केएल राहुल अभी पूरी तरीके से फिट नहीं है और वह एशिया कप के 2 या 3 मैच के बाद फिट हो सकते हैं. टीम इंडिया लीग में 2 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे.

 Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान),  रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kl rahul shreyas iyer asia cup 2023 shubman gill