IND vs NZ: Shubman Gill के विकेट पर पूर्व क्रिकेटर ने ली चुटकी, "बैट और पैड में इतना गैप था कि कार निकल जाती"

author-image
Sonam Gupta
New Update
shubman gill

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का पहला दिन भारत ने अपने नाम किया। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह अच्छे दिख रहे थे, लेकिन तभी काइल जैमिसन की एक गेंद पर वह बोल्ड हो गए। बोल्ड भी ऐसे हुए कि गेंद ने स्टंप उखाड़ दिए। गिल के विकेट पर प्रतिक्रिया देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनके बल्ले और पैड के बीच इतना गैप था कि कार निकल जाती।

Shubman Gill के विकेट पर आई प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत के लिए Shubman Gill और मयंक अग्रवाल मैदान पर उतरे। मयंक अग्रवाल तो सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पारी में 4 चौके व 1 छक्का भी लगाया, कहीं भी फंसे हुए नजर नहीं आए।

लंच के बाद पहले ही ओवर में जैमीसन की गेंदें हरकत करने लगी थी। शुरुआती पांच गेंदों पर गिल परेशान दिखे और 6वीं गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन जैमिसन ने उन्हें बोल्ड कर 52 रन पर चलता किया। गिल के विकेट पर प्रतिक्रिया देते हुए आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान कहा,

Shubman Gill के बोल्ड होने पर कहा कि उनके बैट और पैड के बीच इतना गैप था कि कार भी निकल जाती।

गिल को करना होगा तकनीक में सुधार

Shubman Gill jamieson video

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill एक बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। कानपुर टेस्ट में उन्होंने चौथा टेस्ट अर्धशतक जड़ा। 6 फीट 8 इंच लंबे जैमीसन ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लैंथ पर एक फुल बॉल फेंकी, जिसे डिफेंड करने के लिए शुभमन सही पोजिशन पर नहीं थे। गेंद खेलते वक्त वह एड़ियों के बल खड़े थे। नतीजतन पैड और बैट के बीच लंबा गैप बन गया, बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद वहां से स्टंप्स से जा टकराई।

आउट होना चिंता का विषय नहीं है, बल्कि एक ही तरह से बार-बार गिल के विकेट गंवाने से यकीनन भारतीय खेमा परेशान होगा। अब तो उनकी ये कमजोरी जगजाहिर हो चुकी है। 14 बार आउट होने के दौरान शुभमन गिल छह बार LBW या बोल्ड हुए हैं। जो यह बताता है कि उनका डिफेंस इतना मजबूत नहीं जितना किसी ओपनर का होना चाहिए।

IND vs NZ shubman gill team india vs new zealand kanpur test Aakash Chopda