Ricky Ponting said Rohit Sharma, Kohli and Rahul cannot be dropped from the team

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान बेहद शानदार शुरूआत की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-0 की बढ़त बना चुका है. इस श्रृंखला में कुछ नए खिलाड़ियों को भी डेब्यू का मौका मिला है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को लेकर क्या कुछ कहा है ये भी आपको बता देते हैं.

क्यों सीनियर खिलाड़ियों को टीम से नहीं किया जा सकता बाहर- पोंटिंग

Ricky Ponting on Rohit Sharma, Kohli and Rahul

दरअसल कंगारू टीम के पूर्व कप्तान का कहना है कि भारत में ज्यादा प्रतिभा का होना उसके लिए ही एक बड़ी समस्या है. क्योंकि आप सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं. टी20 सीरीज के पहले मैच में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) डेब्यू का मौका मिला था. इसके बाद दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज की जगह हर्षल पटेल (Harshal Patel) को पदार्पण का मौका दिया गया और दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार अंदाज में गेदबाजी की थी और यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था. रिकी पोंटिंग ने Grade Cricketer से इस विषय पर बात करते हुए कहा,

‘टीम कुछ युवाओं को मौका दे रही है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिला. श्रेयस अय्यर भी टीम में शामिल होने लायक हैं. लेकिन आप रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट या केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं कर सकते.’

टी20 वर्ल्ड में क्यों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी टीम इंडिया- पोंटिंग

Ricky Ponting

सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर लगातार उठ रहे सवालों पर उनका कहना है कि ऐसा होना स्वाभाविक है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों के अलावा आगे बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा,

‘हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अभी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह किसी दूसरे युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. लेकिन, यहां भी बहुत सारे खिलाड़ी हैं.’

उन्होंने कहा कि जब कोई सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उसकी जगह युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किए जाने की बात होती है. यह इसलिए होता है क्योंकि टीम के पास बड़ी संख्या में अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन ना होने की वजह के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा मेरे हिसाब से वो थके हुए थे.