PBKS vs KKR, STAT REPORT: इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

author-image
Aditya Tiwari
New Update
IPL 2022: जानिए सभी टीमें कौन से 3 खिलाड़ियों को मेगा नीलामी से पहले करेंगी रिटेन

IPL 2021 का 21वाँ मैच मोटेरा स्टेडियम पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया. जहाँ पर इयोन मॉर्गन ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 123 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा कोलकाता की टीम ने 5 विकेट से कर लिया है. इस मैच में कुल 10 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. शुभमन गिल ने बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है.

इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

KKR

1. कोलकाता नाईट राइडर्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ यह 19वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए थे, जिसमे 18 मैच कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं पंजाब किंग्स ने 9  मैच जीते हुए थे.

2. कोलकाता नाईट राइडर्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.

3. आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज :

10 - सुनील नारायण
10 - गौतम गंभीर
8 - पीयूष चावला
8 - यूसुफ पठान
8 - मनोज तिवारी

सुनील नारायण का 10 बार शून्य पर आउट होने का यह रिकॉर्ड कहीं नहीं कहीं काफी शर्मनाक है.

KKR

4. आईपीएल 2021 में सलामी बल्लेबाजों का सबसे कम औसत

10.50 - मनन वोहरा
11.75 - क्विंटन डी कॉक
14.83 - शुभमन गिल *
16.00 - जोस बटलर
23.40 - रूतुराज गायकवाड़

5. शुभमन गिल का बल्लेबाजी औसत :

2018 - 40.60
2019 - 32.88
2020 - 36.66
2021 - 14.83

6. आईपीएल में पहली गेंद पर क्रिस गेल को आउट करने वाले खिलाड़ी:

2017 में उमेश यादव
आज शिवम मावी

kkr

7. आईपीएल 2021 में पॉवरप्ले में सबसे कम स्ट्राइक रेट : (न्यूनतम 30 गेंद)

89.04: रुतुराज गायकवाड़ (73 गेंद)
98.90: लोकेश राहुल * (91 गेंद)
100.00: क्रिस गेल (31 गेंद)

8. पंजाब किंग्स की यह आईपीएल 2021 में चौथी हार थी. वह केकेआर और सनराइजर्स के बाद आईपीएल 2021 में 4 मैच हारने वाली तीसरी टीम बनी है.

9. केकेआर की यह आईपीएल 2021 में दूसरी जीत थी. वह इस सीजन कम से कम 2 मैच जीतने वाली 7वीं टीम बनी है. अब सिर्फ सनराइजर्स की टीम ही इस टूर्नामेंट में 2 मैच नहीं जीत पाई है.

10. आईपीएल में एक विरोधी के खिलाफ अधिकांश जीत

22 - एमआई बनाम केकेआर
19 - केकेआर बनाम पीबीकेएस *
18 - एमआई बनाम सीएसके
17 - एमआई बनाम आरसीबी
17 - सीएसके बनाम आरसीबी

कोलकाता नाईट राइडर्स शुभमन गिल पंजाब किंग्स