MIvsDC, FINAL: फाइनल में हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया क्या होगी अगले सीजन उनकी रणनीति

मैच में हार के बाद जब श्रेयस अय्यर पोस्ट मैच प्रजेंट्सन सेरेमनी में पहुचे तो उन्होंने पहले तो अपने कोच रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफ की फिर

author-image
Ashish Yadav
New Update

आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेल गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 156 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी मुंबई ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।

मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किया खराब प्रदर्शन

publive-image

मैच के दिल्ली के प्रदर्शन पर नजर दे तो दिल्ली के खिलाड़ियों से बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला, मैच में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर एक बार फिर जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वह ज्यादा धमाकेदार पारी नहीं खेल सके।

वहीं मैच के दौरान जब लक्ष्य का बचाव करने मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स उतरी तो उनके गेंदबाजों से भी बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके कारण उनका पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया। मैच में हार के बाद जब श्रेयस अय्यर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पहुचे तो उन्होंने पहले तो अपने कोच रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफ की फिर उन्होंने हार के बारे में जिक्र किया।

श्रेयस अय्यर ने की रिकी पोंटिंग की तारीफ

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर पोस्ट मैच प्रजेंट्सन सेरेमनी में पहुचे तो उन्होंने ने अपने कोच रिकी पोंटिंग की तारीफ़ की और कहा-

रिकी पोंटिंग एक बहुत अच्छे कोच है, वह हमें बेहतर तरीके से खेलने की आजादी देते हैं, जिस तरह से वह खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते है वह आश्चर्यजनक है, उनकी टीम की बैठकें और प्रेरक भाषण काफी अविश्वसनीय हैं"

अय्यर ने की टीम के खिलाड़ियों की तारीफ

publive-image

मैच में हारने के बाद श्रेयस अय्यर ने मैच के बारे में जिक्र करते हुए कहा-

"आईपीएल आपको हमेशा हैरान करता है, यह खेलने के लिए सबसे कठिन लीग में से एक है, मैं इसका हिस्सा बनने के लिए अभिभूत हूं, और मुझे अपने टीम के खिलड़ियों पर वास्तव में गर्व है, जिस तरह से उन्होंने फाइनल में पहुंचने के लिए खेला है, यह आसान नहीं है। अगर हम आईपीएल जीतते तो बेहतर होता, लेकिन हम कोशिश करेंगे की कि अगले साल ट्रॉफी जीते, मैं अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, और हम सभी समर्थन के लिए आभारी हैं"
आईपीएल 2020 दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर