टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) घरेलू टूर्नामेंट्स में रनों का अंबार लगा रहे हैं। अय्यर के बल्ले से इस साल रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई शानदार पारियां निकलीं। उनका यह फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रहा और पहले ही मैच में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया। मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर के इस फॉर्म को मद्देनजर रखते हुए चयनकर्ता उन्हें जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वह किस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे।
इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं अय्यर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। अब तक इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि दो मैच अभी शेष हैं। वहीं, सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। मगर उससे पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। दरअसल, भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज सकती है। अय्यर को सरफराज खान के स्थान पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढे़ं- कॉन्ट्रोवर्सी में रहने का टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को है बड़ा शौक, खुद में सुधार करने को किसी भी हाल में नहीं है राजी
सरफराज होंगे बाहर!
सरफराज खान को अब तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, वह प्रधानमंत्री एकदाश बनाम भारत के अभ्यास मुकाबले में खेलते दिखाई दिए हैं। मगर वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। साथ ही उन्हें इस दौरे पर एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब उन्हें श्रेयस अय्यर रिप्लेस कर सकते हैं। हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अय्यर (Shreyas Iyer) ने 9 मैचों की 8 पारियों में 345 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था।
ऑस्ट्रेलिया में भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए, तो वह अब तक बाकी की पांच पारियों में 300 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। हालांकि, श्रेयस अय्यर के टीम में शामिल होने के बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम पहले से अधिक मजबूत नजर आएगा। अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय कमाल की फॉर्म में हैं साथ ही वह मध्यक्रम में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं। बता दें कि श्रेयर अय्यर ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था, इसके बाद से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।