6,6,6,4,4,4,4,4,…. अजिंक्य रहाणे ने क्रिकेट को ही बना डाला जंग का मैदान, की धुंआधार बल्लेबाजी, नाबाद 265 रन बनाकर मचाया हाहाकार

Published - 21 Dec 2024, 09:44 AM

Ajinkya Rahane made cricket a battlefield batted brilliantly created an outcry by scoring unbeaten 2...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने न सिर्फ भारतीय सरजमीं पर रनों का अंबार लगाया है बल्कि विदेशों में भी अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया की नैया पार लगाई है।

36 साल के रहाणे ने हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने बल्ले से कई बेहतरीन पारियां खेलीं। लंबी पारियां खेलने में माहिर रहाणे ने एक मैच में चौकों और छक्कों की झड़ी लगाते हुए नाबाद 265 रन बना दिए थे। उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम के हर तरफ रन बनाए और गेंदबाजों पर जमकर टूटे।

रहाणे ने खेली 265 रन की नाबाद पारी

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल 2009 में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था। मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए इस शानदार मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था और 265 रन की पारी खेल वह नाबाद पवेलियन लौटे। रहाणे ने अपनी 265 रन की बेहतरीन पारी में 382 गेंदों का सामना किया था। साथ ही इस दौरान उन्होंने 23 चौके और दो कमाल के सिक्स भी मारे थे।

रहाणे के बल्लेबाजी करता देख ऐसा लग रहा था मानों जैसे हैदराबाद के गेंदबाजों के पास उनका कोई तोड़ नहीं है। एक-एक कर हैदराबाद के कप्तान अनिरुद्ध सिंह गेंदबाजों को बदलते रहे, लेकिन परिणाम हर बार एक ही नकलता रहा। रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में मुंबई ने हैदराबाद के 266 रन के जवाब में दो विकेट के नुकसान पर 521 पर पारी घोषित कर दी थी।

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,4,4,4,4.... मयंक अग्रवाल ने खेली 304 रनों की पारी, ताबड़तोड़ पारी खेल गेंदबाजों की हिलाई दुनिया

नहीं निकला था मैच का परिणाम

मुंबई की पहली पारी में बड़ी लीड लेने के बावजूद भी इस मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था। अंत में यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन रहाणे (Ajinkya Rahane) की 265 की शानदार पारी को आज भी याद किया जाता है। रहाणे के अलावा इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज साहिल कुक्रेजा (122) और तत्कालिक कप्तान वसीम जाफर (107 नाबाद) ने भी शतक जड़ा था। वहीं, इस मैच की दूसरी पारी में हैदराबाद ने 276 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अंत तक बल्लेबाजी कर जैसे-तैसे उसने यह मैच ड्रॉ करवा लिया।

सैयद मुश्ताक अली में भी चला रहाणे का बल्ला

36 साल के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का कोहराम एक बार फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में देखने को मिला। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे। मुंबई की तरफ से खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने SMAT में 9 मैच की 8 पारियों में 58.62 की बेहतरीन औसत और 164.56 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 पचासा भी निकले।

ये भी पढे़ं- BCCI को हजम नहीं हुआ इन 3 खिलाड़ियों का टैलेंट, संन्यास लेने को कर दिया है मजबूर, लिस्ट में 33 वर्षीय भी शामिल

Tagged:

mumbai cricket association ajinkya rahane ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.