विराट-ईशान या अय्यर, नंबर-4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी, खुद कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shreyas Iyer will be batting at number-4 in Asia Cup 2023 reveals coach Rahul Dravid
Rahul Dravid: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से कमर कस चुकी है. उससे पहले भारत को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले बाहर हो गए हैं. इसके बाद भी वो फिट हो पाएंगे या नहीं अभी तक ये भी कंफर्म नहीं हुआ है. इस बीच नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसे लेकर सवाल बरकरार है
टीम के अनाउंसमेंट के दौरान रोहित शर्मा पर जब इसे लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने इसका कोई खास जवाब नहीं दिया था. लेकिन अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एशिया कप से पहले नंबर-4 पर बल्लेबाजी की समस्या का समाधान बताया है. साथ ही उन्होंने ये भी पुष्टि कर दी है कि इस पोजिशन पर कौन भूमिका निभाएगा. तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा है.

नंबर-4 पर बल्लेबाजी का Rahul Dravid ने किया खुलासा

rahul dravid press coference asia cup 2023

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की सबसे बड़ी सिरदर्दी उसका मध्यक्रम है. इसके साथ ही दूसरी सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 की रही है. जिसे लेकर पिछले काफी समय से चर्चाएं जारी है. कईयों ने इस नंबर पर विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया तो कईयों ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इस पोजिशन पर उतारने की सलाह दी.

अब एशिया कप 2023 कॉन्फ्रेंस के दौरान जब इस पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जवाब मांगा गया तो उन्होंने बातचीत करते हुए कहा, लोग प्रयोग के बारे में बहुत बात करते हैं. लेकिन 18-20 महीने पहले भी,

"मैं बता सकता था कि नंबर 4 और 5 के लिए सबसे बड़ा दावेदार कौन था. इस नंबर पर हमेशा से ही केएल केएल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच प्रतिस्पर्धा रही है. लेकिन दुर्भाग्य से ये सभी एक साथ चोटिल हो गए."

एशिया कप में ये खिलाड़ी करेगा नंबर-4 पर बल्लेबाजी

Shreyas Iyer odi record

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बयान पर गौर करें तो एक बात स्पष्ट हो जाती है कि नंबर-4 के लिए वो ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को देख रहे हैं. जबकि पंत लंबे समय से चोटिल होने की वजह से बाहर हैं. वहीं अब केएल की फिटनेट ने समस्या खड़ी कर दी है. वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले एशिया कप 2023 मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब नंबर-4 की बल्लेबाजी की समस्या खत्म हो गई है.

जी हां श्रेयस अय्यर ही इसके आखिरी दावेदार बचे हैं. जिन्हें एशिया कप के मुख्य स्क्वॉड में मौका मिला है. ऐसे में ये बात स्पष्ट हो गई है. कि अन ना ही विराट और ना ईशान किशन बल्कि अय्यर को ही इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा. जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं.

ऐसा रहा है वनडे में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

shreyas iyer no-4

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2023 से पहले से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. यानी वो सीधे एशिया कप 2023 में खेलते हुए देखे जाएंगे. ऐसे में उनका प्रदर्शन कैसा होगा इस पर भी लोगों की निगाहे गड़ी होंगी. यूं तो वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने कई मुश्किल मुकाबलों से टीम इंडिया को निकाला है और जीत भी दिलाई है.

भारतीय टीम के लिए उन्होंने अब तक कुल 42 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें 46.06 की औसत से गेंदबाजों की रिमांड लेते हुए उन्होंने कुल 1631 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है. उनके एकदिवसीय प्रारूप के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए वो पूरी तरह से सही विकल्प हैं. खास बात यह भी है कि वो स्पिन स्पेशलिस्ट हैं. उन्हें अक्सर स्पिनर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है और उनका रिकॉर्ड भी बेहद खास रहा है. जो श्रीलंका पिच के मुताबिक और टीम इंडिया के लिए प्लेस प्वाइंट है और इस मौके को अय्यर भी नहीं गंवाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: 25 साल के खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, केएल राहुल के बाहर होते ही सीधे एशिया कप 2023 में मिली जगह

Rahul Dravid Virat Kohli team india kl rahul shreyas iyer asia cup 2023