6,6,6,6,6,6...., IPl 2025 से पहले श्रेयस अय्यर ने छक्कों की लगा डाली झड़ी, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खेली ऐतिहासिक पारी
Published - 19 Mar 2025, 09:30 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले ने पिछले कुछ समय में खूब धमाल मचाया है। घरेलू सीजन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह तूफ़ानी बल्लेबाजी करते नजर आए। उनके जबरदस्त फॉर्म ने भारत को फाइनल तक पहुंचाने और विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, अब आईपीएल 2025 से पहले एक बार फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) धमाकेदार बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने अपने करियर की ऐतिहासिक पारी खेली।
श्रेयस अय्यर के बल्ले ने मचाई तबाही
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने भारत और अपनी घरेलू टीम मुंबई को कई अहम जीत दिलाने में मदद की। इस बीच साल 2019 में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने छक्के-चौकों की बौछार कर अपने डोमेस्टिक करियर की ऐतिहासिक पारी खेली। 21 फरवरी को इंदौर में सिक्किम के खिलाफ श्रेयस अय्यर का यह प्रदर्शन देखने को मिला।
छक्के-चौकों की लगाई झड़ी
इंडोर के एमर्रल्ड हाई स्कोर ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। सिक्किम के गेंदबाज ईश्वर चौधरी ने अजिंक्य रहाणे का विकेट झटक अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके कुछ देर बाद पृथ्वी शॉ भी पवेलीयन लौट गए। 22 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दोहरी शतकीय साझेदारी की। इन बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए मुंबई के स्कोरबोर्ड को 230 के पार पहुंचा दिया।
सूर्यकुमार यादव का मिला साथ
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इन दोनों के बल्ले से क्रमशः 147 रन और 63 रन निकले। श्रेयस अय्यर ने 267.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हए सात चौके और 15 छक्के जमाए। इन दोनों की इस पारी की मदद से मुंबई 259 रन का टारगेट सेट कर पाई। इनके अलावा सिद्धेश लाड़ ने 6 रन और आदित्य तारे ने 13 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में सिक्किम टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसको 154 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी।
यहां देखिए स्कोरकार्ड:
Tagged:
Syed Mushtaq Ali Trophy ajinkya rahane shreyas iyer