मैच शेड्यूल, फुल स्क्वॉड और इंजरी से लेकर रिप्लेसमेंट-टिकट तक, IPL 2025 से पहले एक क्लिक में जानिए RCB की हर जानकारी

Published - 18 Mar 2025, 03:40 PM

From match schedule full squad and injury to replacement-ticket know every information about RCB in...

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत केकेआर और आरसीबी के घमासान मुकाबले के साथ होगी। खास बात यह है कि जब आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी तब ओपनिंग मैच इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था और पहले संस्करण के बाद अब 18वें संस्करण की शुरुआत भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबले से होगी।

आईपीएल इतिहास में अब तक आरसीबी (RCB) 6 बार आईपीएल के ओपनिंग मैच की गवाह बन चुकी है, लेकिन खिताब के मामले में अब तक यह फ्रेंचाइजी अनलक्की रही है। हालांकि, इस बार आरसीबी ने रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाटीदार 17 सीजन से चले आ रहे खिताब के सूखे को इस साल खत्म करने में कामयाब रहते हैं या फिर वह भी अन्य कप्तानों की तरह साबित होते हैं।

ऑलराउंडर पर दिखाया आरसीबी ने भरोसा

साल 2024 में आरसीबी (RCB) का प्रदर्शन फाफ की कप्तानी में बेहद साधारण रहा था और वह प्लेऑफ में राजस्थान से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद आरसीबी में मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूरे स्क्वाड को बदल दिया था और सिर्फ विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को रिटेन किया था, जबकि इनके अलावा सभी को रिलीज कर दिया था।

ऑक्शन टेबल पर अलग रणनीति के साथ उतरी आरसीबी का अधिक फोकस ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर रहा था, जिसके चलते उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड, वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड और भारतीय टीम के हिस्सा रह चुके क्रुणाल पंड्या को करोड़ों रुपए खर्च कर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। ऑलराउंडर को शामिल करने के बाद आरसीबी (RCB) की मिडल ओवर में गेंदबाजी करने की मुश्किलें काफी हद तक सुलझती नजर आ रही है।

यहां देख सकते हैं IPL 2025 में आरसीबी के सभी मैचों का लाइव प्रसारण

आरसीबी (RCB) के फैंस अगर उनकी पसंदीदा टीम के सभी मैचों का लुत्फ फ्री में उठाना चाहते हैं तो वह लाइव प्रसारण जियो हॉस्टस्टार पर देख सकते हैं, लेकिन उसके लिए ग्राहकों के पास जियो की सिम होना अनिवार्य है और इसके साथ ही उन्हें 299 या इससे ऊपर का रिचार्ज करवाना होगा तभी वह मोबाइल में आईपीएल 2025 के सभी मैच फ्री में देख पाएंगे। यह सुविधा सिर्फ जियो यूजर्स के लिए हैं अन्य कंपनी के सिम होल्डर्स को जियोहॉस्टस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

कहां से खरीदें टिकट?

अगर आप अपनी पसंदीदा टीम का मुकाबला मैदान पर जाकर देखना चाहते हैं तो आप बेहद आसानी से ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपनी टिकट को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बुकमाय शो, पीटीमएम इंसाइडर और IPL20.Com की आधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा जहां से आप अपनी टिकट को बुक कर सकते हैं। वहीं, ऑफ लाइन टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेडियम बॉक्स ऑफिस या फिर अधिकृत बैंक के पास जाना होगा।

RCB कोचिंग स्टाफ

हेड कोच: एंडी फ्लावर

मेंटर: दिनेश कार्तिक

बल्लेबाजी कोच: दिनेश कार्तिक

बॉलिंग कोच: ओमकार साल्वी

स्पिन गेंदबाजी कोच: मालोलन रंगराजन

असिस्टेंट कोच: रिचर्ड हल्सॉल

RCB का IPL 2025 में पूरा शेड्यूल-


दिनांक मैच वेन्यू समय
22 मार्च केकेआर बनाम आरसीबी कोलकाता, (ईडन गार्डन) शाम 7:30 बजे
28 मार्च सीएसके बनाम आरसीबी चेन्नई (एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
2 अप्रैल आरसीबी बनाम जीटी बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
7 अप्रैल एमआई vs आरसीबी मुंबई (वानखेड़े) शाम 7:30 बजे
10 अप्रैल आरसीबी बनाम डीसी बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
13 अप्रैल आरआर बनाम आरसीबी जयपुर (एसएमएस स्टेडियम) दोपहर 3:30 बजे
18 अप्रैल आरसीबी बनाम पीबीकेएस बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
20 अप्रैल पीबीकेएस बनाम आरसीबी मुल्लांपुर दोपहर 3:30 बजे
24 अप्रैल आरसीबी बनाम आरआर बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
27 अप्रैल डीसी बनाम आरसीबी दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
3 मई आरसीबी बनाम सीएसके बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
9 मई एलएसजी बनाम आरसीबी लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
13 मई आरसीबी बनाम एसआरएच बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
17 मई आरसीबी बनाम केकेआर बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे

IPL 2025 के लिए RCB का फुल स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड।

इस स्क्वाड में सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस खूंखार खिलाड़ी की अचानक होगी IPL 2025 में एंट्री, मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाजियों ने कर दी थी बेइज्जती

ये भी पढ़ें- MI बनाम CSK मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, बुमराह-हार्दिक बाहर

Tagged:

IPL 2025 RCB vs KKR RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.