भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले चार महीने से टीम इंडिया में नजर नहीं आए हैं। अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वह आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भी उनका टीम में चयन नहीं हुआ। इस बीच घरेलू क्रिकेट में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं, अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सनसनी मचा दी है।
श्रेयस अय्यर के बल्ले ने उगली आग
भारत में विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच शुरू हो चुका है, जिसमें बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। अब तक कई खिलाड़ी टूर्नामेंट में शतक जड़ चुके हैं। इसमें मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। 30 वर्षीय खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर गरजा है। वहीं, उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी सिक्किम के खिलाफ खेली है।
छक्के-चौकों की हुई बौछार
21 फरवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया। सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतक के बूते टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 259 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने 55 गेंदों में 147 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 15 छक्के शामिल है।
मुंबई ने जीता मैच
मुंबई द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई सिक्किम की टीम 20 ओवर में 104 रन ही बना पाई। बीपुल शर्मा, बिबेक डियाली, आशीष थापा और अमोस राय के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सके। इन बल्लेबाजों ने क्रमशः 32 रन, 11 रन, 19 रन और 10 रन का योगदान दिया।
मुंबई के लिए शम्स मुलानी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटकी। धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और शुभमं रांजने नें एक-एक सफलताएं हासिल की। इसी के साथ बताते हुए चले कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने 114 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में वह 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, ईशान किशन की वापसी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ आग उगलने वाले सैम कोंस्टास की होगी IPL 2025 में एंट्री, ये टीम खेलने वाली है दांव