फाइनल जीतने के लिए श्रेयस अय्यर ने आजमाया था टोटका, खुद किया खुलासा
Published - 10 Mar 2025, 07:22 AM

Table of Contents
रविवार को भारतीय टीम 12 साल के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। भारत की इस सफलता में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का अहम योगदान रहा। जब भी टीम का शीर्ष क्रम कमजोर हुआ तो उन्होंने मध्यक्रम में जिम्मेदारी संभाली और जुझारू पारी खेलकर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में भी वह बतौर बल्लेबाज कमाल के नजर आए और टीम के हीरो में से एक रहे। टीम इंडिया के चैंपियन बन जाने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ा खुलासा किया।
श्रेयस अय्यर के बल्ले ने उगली आग
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला पिछले कुछ समय से आग उगल रहा है। घरेलू क्रिकेट के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह तबाही मचाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई विस्फोटक पारियां खेलीं। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। पांच मैच की पांच पारियों में उनके बल्ले से 243 रन निकले, जिसमें उनका औसत 48.60 का रहा। इस दौरान वह दो अर्धशतक जड़ने में कामयाब हुए।
अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतकर खुश हुए श्रेयस अय्यर
भारत के चैंपियन बन जाने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया कि वह अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतकर काफी खुश हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके लिए बड़ी पारी खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण टीम की जीत में योगदान देना था। श्रेयस अय्यर ने कहा,
“ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह मेरी पहली ICC ट्रॉफी है। मैं ड्रेसिंग रूम में हर किसी को देखकर बहुत खुश हूं। जिस तरह से हम इस टूर्नामेंट में आगे बढ़े हैं और जिस तरह से हमने प्रगति की है, वह काफी शानदार है। सच बताऊं तो मुझे दबाव में खेलना पसंद है। जब भी कोई चुनौती होती है, मुझे लगता है कि मैं दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं और मुझे यह पल बहुत पसंद है।”
अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आजमाया था ये टोटका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने जो इयरस्टड पहना हुआ है वो उनके लिए बहुत लकी है। इसलिए वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भी उसको अपने साथ रखेंगे। उन्होंने बताया,
"बात बस इतनी है कि मैं टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत कर रहा हूं और अगर मैं बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा हूं, लेकिन अंत में मेरा टीम की जीत में योगदान रहता है, तो यह बेहद संतोषजनक है और मैं वास्तव में खुश हूं। मुझे लगता है कि टीम की जीत में भूमिका अदा करना सबसे महत्वपूर्ण है। (नए इयरस्टड का सेट मिलने पर है) उम्मीद है कि मुझे वो मिले। लेकिन ये वाले मेरे लिए काफी लकी हैं। जब तक संभव होगा तब तक मैं इन्हें अपने पास रखूँगा। "
यह भी पढ़ें: 9 मार्च को टीम इंडिया हारे या जीते, फिर कभी वनडे टीम की जर्सी नहीं पहनेगा ये खिलाड़ी
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 shreyas iyer