/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/4nvkk6jYvcP2IxzKCA7I.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। फाइनल में भारतीय टीम (Team India) और न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने हैं। रोहित एंड कंपनी फाइनल में जीत के लिए फुल प्रूफ प्लान बना रही है। लेकिन टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो भारतीय टीम की जीत हो या फिर हार, वो दोबारा वनडे जर्सी में दिखाई नहीं देगा। दावा किया जा रहा है कि फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकता है।
फाइनल के बाद वनडे जर्सी में दिखाई नहीं देगा दिग्गज
भारतीय टीम (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड टीम के साथ दुबई में खेलना है। इस मैच के बाद टीम इंडिया लंबे समय तक वनडे फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेलने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 होगा, फिर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मोहम्मद शमी लगातार अपनी फिटनेस और इंजरी की समस्या को झेल रहे हैं।
इंजरी और फिटनेस से परेशान हैं शमी
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों को धाराशाई कर रही है। लेकिन खिलाड़ी की फिटनेस और इंजरी की समस्या ने उन्हें परेशान कर रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में भी कई बार देखा गया है कि मोहम्मद शमी गेंदबाजी के बाद डगआउट में दिखाई देते हैं। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के फिजियों भी लाइव मैच में शमी की देखरेख करते हैं। खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान भी मुस्तैद नहीं दिखाई देते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी के हाथ से दो बार कैच ड्रॉप हुआ था। हालाकि, ये कैच उन्होंने गेंदबाजी के बाद फॉलो थ्रू में गवाया था। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.55 की इकोनॉमी से 205 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार पंजा खोला है, वहीं 10 बार 4 विकेट भी लिए हैं। वनडे में मोहम्मद शमी का बेस्ट 57 रन खर्च करके 7 विकेट लेना है।
शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया है शानदार कमबैक
मोहम्मद शमी ने वनडे विश्वकप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन टूर्नामेंट में चोटिल होने के बाद वो काफी समय के लिए टीम इंडिया (Team India) से दूर रहे। मोहम्मद शमी को इंजरी के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके चलते खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। लेकिन मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार कमबैक किया है। बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर विरोधी टीमों के डगआउट में खलबली मचा दी थी। साथ ही सेमीफाइनल मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अहम विकेट अपने नाम किए थे। शमी ने टीम इंडिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा (8 विकेट) अपने नाम किए हैं। लेकिन वो अपनी इंजरी और फिटनेस से परेशान है। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद वो वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए गौतम गंभीर को हर हाल में इस खिलाड़ी को करना होगा बाहर, नहीं तो कर देगा बंटा धार