रोहित शर्मा ने जिसका करियर खत्म करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, वही बना सबसे बड़ा मैच विनर, अपने दम पर जिताएगा चैंपियंस ट्रॉफी

Published - 06 Mar 2025, 06:43 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में है। टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है। कीवी टीम के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में एक भारतीय खिलाड़ी का बल्ला खूब रन बरसाता है। कप्तान रोहित (Rohit Sharma) की टीम से खिलाड़ी को लंबे समय के लिए बाहर कर दिया गया था। लेकिन धाकड़ बल्लेबाज ने प्रदर्शन के दम पर कमबैक किया। जिसके बाद अब ये खिलाड़ी ही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित होने वाला है। फाइनल मुकाबले से पहले कीवी खेमे में खिलाड़ी की दहशत है।

ये खिलाड़ी बनेगा फाइनल में मैच विनर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 श्रेयस अय्यर (1)

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, कप्तान रोहित (Rohit Sharma) के लिए फाइनल में मैच विनर खिलाड़ी बन सकते हैं। वो लगातार अच्छी लय में हैं। साथ ही वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी कर चुके हैं। खिलाड़ी ने आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब परेशान किया है। वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भी श्रेयस अय्यर की पारी के चलते कीवी टीम नॉक आउट मुकाबले से बाहर हो गई थी। अब एक बार फिर से श्रेयस टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते दिखाई दे सकते हैं। बता दें, श्रेयस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। श्रेयस ने 4 मैचों में 195 रन जड़े हैं, जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल है। टूर्नामेंट में खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर 79 है, जोकि श्रेयस ने कीवी टीम के खिलाफ ही बनाया है।

NZ के खिलाफ लगाया शतक, किया था बाहर

श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में शतक बनाया था। उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए चौकों से ज्यादा छक्के लगाए थे। कप्तान रोहित (Rohit Sharma) की टीम से खेलते हुए श्रेयस ने 150 के स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके और 8 छक्के लगाए थे। श्रेयस की इस पारी की वजह से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम को 70 रनों से एकतरफा हार मिली थी। वहीं, श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 9 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने उनका बैटिंग एवरेज 70 का रहा है। खिलाड़ी ने 563 रन बनाए है। इसमें दो सेंचुरी भी शामिल हैं।

रोहित सेना से किया गया था बाहर

आईसीसी वनडे विश्वकप में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी श्रेयस अय्यर को रोहित सेना से काफी समय के लिए बाहर रहना पड़ा था। बीसीसीआई ने खिलाड़ी को लेकर अनुशासनहीनता की बात कही थी और टीम से बाहर किया था। इसी के चलते श्रेयस टी-20 वर्ल्डकप 2024 टीम में भी नहीं शामिल हो सके थे। साथ ही उन्हें एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद खिलाड़ी ने लगातार रणजी में रन बटोरे, शतक पर शतक लगाया। आईपीएल ट्ऱॉफी जीती, जिसके बाद उन्हें वापस टीम में जगह मिली है। अब श्रेयस टीम इंडिया के लिए नियमित नंबर-4 के खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई अहम मैचों में टीम के गिरते विकेट्स के बीच पारी को संभालकर दिग्गजों की तारीफें बटोरी हैं।

ये भी पढ़ें- फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, विराट कोहली का जिगरी यार तोड़ सकता है रोहित शर्मा का सपना

ये भी पढ़ें- ICC नॉक-आउट में भीगी बिल्ली बन जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर बड़े मौके पर कटवा रहा है नाक

Tagged:

IND vs NZ Champions Trophy shreyas iyer Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.