ICC नॉक-आउट में भीगी बिल्ली बन जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर बड़े मौके पर कटवा रहा है नाक

टीम इंडिया 9 मार्च को खिताबी मुकाबले के लिए तैयार है। 9 मार्च को भारत का सामना न्यूजीलैंड(IND vs NZ) से होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय फैंस एक खिलाड़ी को लेकर परेशान हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Kuldeep Yadav, ind vs nz, New Zealand cricket team, team india

IND vs NZ  : टीम इंडिया 9 मार्च को खिताबी मुकाबले के लिए तैयार है। 9 मार्च को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय फैंस एक खिलाड़ी को लेकर परेशान हैं। क्योंकि उसकी खराब फॉर्म ने अचानक सभी की टेंशन बढ़ा दी है। हैरानी की बात यह है कि पिछले ICC नॉकआउट में आने से पहले भी उसका यही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। अब एक बार फिर ऐसा ही हो रहा है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

IND vs NZ  मैच से पहले एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ाई 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच Kuldeep Yadav ने क्रिकेट छोड़ने का किया फैसला, अब इस टीम के बनना चाहते हैं कोच, खुद किया ऐलान

दरअसल भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच से पहले टीम इंडिया का जो खिलाड़ी टेंशन पैदा कर रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि कुलदीप यादव हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव का गेंद से प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला था। उन्होंने अपने ओवर में कोई विकेट नहीं लिया था। वह भी तब जब दुबई की पिच स्पिनरों के लिए मुफीद है। कुलदीप का यह प्रदर्शन भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले टेंशन बढ़ाने वाला है। हैरान करने वाली बात यह है कि भारतीय स्पिनर  आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

कुलदीप यादव का आईसीसी टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन

अगर पिछले दो आईसीसी इवेंट के फाइनल में कुलदीप यादव के गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्हें दोनों मैचों में कोई विकेट नहीं मिला। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए। उसे पहले वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 56 रन दिए। वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। यह महज संयोग हो सकता है। लेकिन फाइनल में कुलदीप यादव के आंकड़े हमेशा खराब रहे हैं। इस बार जब टीम इंडिया फाइनल में न्यूजीलैंड (IND vs NZ)से भिड़ेगी तो उम्मीद यही रहेगी कि कुलदीप अपना इतिहास न दोहराएं। उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की ऊमीद रहेगी । सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

कुलदीप का वनडे करियर

कुलदीप यादव ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 112 मैचों की 109 पारियों में 26.51 की औसत और 5 की इकॉनमी से 179 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 विकेट रहा है।

ये भी पढ़िए : भारत को मिला जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया बना असली हथियार

 

team india kuldeep yadav IND vs NZ New Zealand cricket team