Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह भारत के वन इन जनरेशन प्लेयर हैं। उनकी तेज गेंदबाजी ने कई बार भारत को मैच जिताए हैं। अगर किसी भी मैदान पर गेंद बुमराह के हाथ में होती है तो कप्तान को भरोसा होता है कि वह विकेट लेंगे। लेकिन चोट के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिला। लेकिन एक खिलाड़ी ने भारत को उनकी कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दी, क्योंकि उस खिलाड़ी ने ICC इवेंट मैचों में शानदार गेंदबाजी करके भारत को मैच जिताए हैं। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए जानते हैं
टीम इंडिया को Jasprit Bumrah जैसा गेंदबाज मिला
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/SFPuR9L3BwVVXcdaXQH9.jpg)
दरअसल जब वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम में दोबारा एंट्री की तो उन्होंने अपनी स्पिन से शानदार खेल दिखाया। उनकी मास्टर स्पिन को देखकर मशहूर पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने एक ट्वीट कर उनकी तारीफ की, जिसमें उन्होंने लिखा कि वरुण टीम इंडिया के स्पिन के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं। क्योंकि उनकी गेंदबाजी के ओवरों में टीम इंडिया ने विकेट लिए हैं। अब पत्रकार विक्रांत का यह कथन चैंपियंस ट्रॉफी में बिल्कुल सही साबित हो रहा है। वरुण के हालिया प्रदर्शन को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
स्पिनर के बुमराह हैं वरुण चक्रवर्ती
मालूम हो कि वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 2 विकेट लिए। इसमें ट्रैविस हैंड का विकेट शामिल था। इतना ही नहीं, जब भी कप्तान ने उन्हें गेंद थमाई, तो इस विश्वास के साथ कि वह विकेट लेंगे, ठीक वैसे ही जैसे जसप्रीत बुमराह को गेंद पकड़ते समय आत्मविश्वास होता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत को स्पिन का बुमराह(Jasprit Bumrah) मिल गया है, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए बड़ा मैच विनर साबित होगा।
ऐसा रहा है उन्होंने अब तक भारत के लिए प्रदर्शन
अगर वरुण चक्रवर्ती के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 18 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 विकेट लिए हैं। इनमें उनके नाम दो मैच विकेट हॉल हैं। उन्होंने कुल तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8 विकेट हैं। इनमें से एक 5 विकेट हॉल है।
ये भी पढ़िए : कोहली, हार्दिक, शमी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने भारत को फाइनल में पहुंचाया, सभी मैच में कर रहा कमाल का प्रदर्शन